प्रतिनिधि,कसबा. कसबा के सभी आंगनबाड़ी केंद्र में शनिवार को पोषण वाटिका कार्यक्रम का शुरुआत की गई. इसी कड़ी में प्रखंड के कुल्लाखास पंचायत अंतर्गत ललहरिया राम टोला आंगनबाड़ी केंद्र में पोषण वाटिका कार्यक्रम किया गया. आंगनबाड़ी सेविका कंचन कुमारी की ओर से पोषण वाटिका में विभिन्न प्रकार के मौसमी सब्जियां, फल, पुदीना, नींबू, अमरूद इत्यादि के पौधे लगाए गए है. पोषक क्षेत्र की गर्भवती एवं प्रसूती माताओं को पोषण वाटिका में उगाये फल दिये गये. अपने घर के आस पास खाली पड़ी जमीन पर पोषण वाटिका लगाने के लिए जागरूक किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है