25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्णिया कॉलेज में राष्ट्रीय आतंकवाद विरोध दिवस पर ली शपथ

पूर्णिया कॉलेज

पूर्णिया. पूर्णिया कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई की ओर से राष्ट्रीय आतंकवाद विरोध दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्णिया कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. शंभु लाल वर्मा ने सभी को मानवता और विश्व शांति का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि आज के दौर में आतंकवाद एक वैश्विक संकट है, जो न केवल लोगों की जान लेता है बल्कि समाज में भय और नफरत का वातावरण भी पैदा करता है और पूरी मानवता को आहत करता है. हमें प्रेम, करुणा और एकता के मार्ग पर चलकर ही इस चुनौती का सामना करना होगा. एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रथम इकाई सह वाणिज्य विभागाध्यक्ष सीए राजेश एस झा ने ने आतंकवादी गतिविधियों के मानवीय, आर्थिक और राष्ट्रीय नुकसान पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा, आतंकवाद न केवल निर्दोष लोगों की जान लेता है, बल्कि देश की आर्थिक स्थिरता, सामाजिक सौहार्द और विकास को भी बुरी तरह प्रभावित करता है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद से देश की अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान होता है, पर्यटन प्रभावित होता है, निवेश घटता है और आम जनमानस का जीवन असुरक्षित हो जाता है. उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे जागरूक नागरिक बनें और समाज में शांति, सद्भाव और राष्ट्रहित के लिए कार्य करें. इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने प्रेरणादायक पोस्टरों के माध्यम से आतंकवाद के विरुद्ध जागरूकता फैलायी. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर शपथ ली कि वे आतंकवाद के विरुद्ध हमेशा एकजुट रहेंगे और समाज में शांति एवं सद्भावना फैलाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel