समारोह के साक्षी बने तेयुप के कई राष्ट्रीय पदाधिकारी
पूर्णिया. तेरापंथ युवक परिषद गुलाबबाग के नये अधिकारियों ने एक समारोह में अपने-अपने पदों की गोपनीयता की शपथ ली. तेरापंथ युवक परिषद के कई राष्ट्रीय पदाधिकारी भी इस शपथ ग्रहण के साक्षी बने. बीते मंगलवार को तेरापंथ भवन में आयोजित इस समारोह की शुरुआत नमस्कार महामंत्र के साथ के साथ हुई. मुख्य अतिथि के रुप में अभातेयुप के राष्ट्रीय महामंत्री अमित जी नाहटा अभातेयुप निवर्तमान अध्यक्ष पंकज जी डागा , अभातेयुप गुलाबबाग़ शाखा प्रभारी जैनेन्द्र जी नौलखा ,अभातेयुप सदस्य बीरेंद्र जी संचेती , महासभा संवाहक नेमचंद जी बैद, तेयुप गुलाबबाग़ के पूर्व अध्यक्ष पवन जी मालू, बजरंग जी संचेती ,मनोज जी पुगलिया, चुनाव पदाधिकारी चन्दनजी डागा, पूनम जी दुग्गड़ ने समारोह में शिरकत की. इस अवसर पर तेयुप गुलाबबाग के अध्यक्ष अरुण संचेती ने अभातेयुप महामंत्री अमित जी नाहटा का दुपट्टे से सम्मान किया. इसी तरह तेयुप के पूर्व अध्यक्ष मनोज जी पुगलिया ने अभातेयुप निवर्त्तमान अध्यक्ष पंकज जी डागा, शाखा प्रभारी जैनेन्द्र जी नोलखा ,अभातेयुप बीरेंद्र जी संचेती का सम्मान किया. तेयुप गुलाबबाग़ के निवर्तमान अध्यक्ष मोहित संचेती ने अरुण संचेती को अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई और फिर अरुण संचेती ने सम्पूर्ण टीम की घोषणा करते हुए सभी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. समारोह में तेयुप गुलाबबाग़ के 35 सदस्यों के साथ कुल 63 व्यक्ति मौजूद थे. इस मौके पर अभातेयुप के महामंत्री अमित जी नाहटा ने कहा गुलाबबाग़ तेयुप को आचार्य तुलसी डायगनऑस्टिक सेंटर खोलने की प्रेरणा देते हुए गुलाबबाग़ सभा से एटीडीसी खोलने केलिए स्थान उपलब्ध कराने की मांग की. तेयुप मंत्री रवि बोथरा ने शपथ कार्यक्रम मे उपस्थित होनेके लिए महासभा, महिला मंडल, कन्यामंडल समेत तेयुप सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया. प्रवीण नोलखा मंच संचालन कर रहे थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है