सेना की आवश्यकताओं और सुरक्षा बजट पर सरकार को चिंतन की जरूरत
पूर्णिया. आज वायुसेना में शामिल कई एयरक्राफ्ट बेहद पुराने और व्यवहार में लाने योग्य नहीं हैं. उनका इस्तेमाल सेना की जान के लिए खतरा है. इस दिशा में सरकार को पहल करने और सेना की आवश्यकताओं को पूर्ण करने की जरुरत है. ये बातें पूर्णिया के पूर्व सांसद और जनसुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू सिंह ने गुरुवार को प्रेसवार्ता के दौरान कहीं. श्री सिंह कोसी और पूर्णिया प्रमंडल में जन सुराज के आगामी कार्यक्रमों को लेकर पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि साल दर साल जीडीपी के अनुपात में डिफेन्स बजट में कमी की गयी है और वो इस बार महज 2 प्रतिशत से भी कम है जो चिंता का विषय है. आधा से ज्यादा राशि सेना के वेतन और उनकी पेंशन में खर्च होती है शेष में सेना अपने आप को चलाती है और उसे नए सामानों की खरीद में खर्च किया जाता है. ऐसे में सेना के आधुनिकीकरण की बातें नामुमकिन है. दूसरी ओर श्री सिंह ने मतदाता विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद पहचान पत्र को लेकर दुविधा को दूर हो जाने की उम्मीद जताई. श्री सिंह ने कहा कि राशन कार्ड, आधार कार्ड और वोटर आईडी को मान्यता मिल जाने से सभी को आसानी होगी. बिहार बंद के दौरान पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के मंच पर स्थान नहीं दिए जाने के सवाल को उन्होंने बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि बगैर आमंत्रण के उन्हें वहां नहीं जाना चाहिए था. वे पूर्णिया के सांसद हैं और उनका अपमान पूरे पूर्णिया का अपमान है. वहीं नितीश सरकार द्वारा पेंशन की राशि बढाये जाने पर उन्होंने कहा कि इतने वर्षों बाद जब जनसुराज वालों ने इस मुद्दे पर दो हजार राशि करने की घोषणा की तब उन्हें इसका ध्यान आया. किशनगंज मेडिकल कॉलेज पर उन्होंने कहा कि यह अल्पसंख्यक वर्ग के सिखों के लिए बना था. इस मुद्दे को उन्होंने उठाया है और उन सभी को जन सुराज न्याय दिलाएगा. भाजपा पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें इस पर ध्यान देना चाहिए कि उन्होंने किस व्यक्ति को बिहार प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है. जनसुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सिंह ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें इस बात की गलतफहमी हो गयी है कि वे इस चुनाव के बाद मुख्यमंत्री बनने वाले हैं. बिहार के लोग बदलाव चाहते है और विकल्प ढूंढ रहे .हैं जन सुराज यही विकल्प लेकर लोगों के बीच जा रहा है. जन सुराज द्वारा सीटों पर जीत हासिल करने और सरकार बनाने के सवाल पर श्री सिंह ने कहा कि जैसी भी स्थिति बने जन सुराज बिहार पर चुनाव नहीं थोपना चाहेगी और जन सुराज पार्टी की शर्तों के अनुसार जो भी पार्टी सरकार बनाना चाहेगी जन सुराज उनको पीछे से मदद करेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है