पूर्णिया. जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार द्वारा संबंधित अधिकारियों को आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के मकसद से सभी मतदान केंद्रों का स्थल जांच कर न्यूनतम सुविधाओं से आच्छादित करने का दिशा-निर्देश सभी संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया है. इसी कड़ी में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी के नगर द्वारा धमदाहा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का स्थल निरीक्षण किया गया. इसी तरह अंचल अधिकारी अमौर और अंचल अधिकारी बनमनखी द्वारा अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का स्थल निरीक्षण किया गया. इससे पहले सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीनगर द्वारा कसबा विधानसभा क्षेत्र 58 के मतदाता केंद्र सर्वोदय उच्च विद्यालय श्रीनगर तथा विभिन्न मतदान केंद्रों का भौतिक निरीक्षण किया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी के.नगर और प्रखंड विकास पदाधिकारी भवानीपुर द्वारा अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र का स्थल निरीक्षण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है