पूर्णिया. अबतक जो शस्त्रधारी अपने शस्त्रों का भौतिक सत्यापन नहीं करा पाये हैं उनके लिए जिला प्रशासन की ओर से एक और मौका दिया जा रहा है. जिला प्रशासन द्वारा जारी विज्ञप्रि के अनुसार, 10 जुलाई से 21 जुलाई तक शस्त्रों का भौतिक सत्यापन करने की तारीख तय किया गया है. सभी थानाध्यक्ष को आदेश दिया गया है कि वैसे अनुज्ञप्तिधारी जिनके द्वारा शस्त्रों का भौतिक सत्यापन अभीतक नहीं कराया गया है, उन्हें शस्त्रों का भौतिक सत्यापन के लिए अंतिम अवसर प्रदान करने संबंधी सूचना निर्गत करते हुए अपने क्षेत्रान्तर्गत शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों के शस्त्रों/कारतूस का भौतिक सत्यापन करवाना सुनिश्चित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है