एंटी ड्रग अवेयरनेस वीक के तहत प्रात: निकाली जायेगी प्रभात फेरी
नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ जागरूकता पूर्णिया. सोमवार से पूर्णिया पुलिस का ‘ऑपरेशन प्रहार’शुरू हो रहा है. यह अभियान इंटरनेशनल डे अगेंस्ट ड्रग एब्यूज एंड इलिसिट ट्रैफिकिंग के अवसर पर किया जा रहा है. पूर्णिया पुलिस द्वारा मनाये जा रहे एंटी ड्रग अवेयरनेस वीक के तहत ड्रग एब्यूज एंड इलिसिट ट्रैफिकिंग के विरुद्ध चार दिवसीय इस अभियान के पहले दिन सोमवार 23 जून को शहर में प्रभात फेरी निकाली जाएगी. इस प्रभात फेरी को पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत द्वारा पुलिस कार्यालय, पूर्णिया से प्रातः 06:00 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी. यह प्रभात फेरी रंगभूमि मैदान पहुंचने पर इसका औपचारिक समापन किया जाएगा. इस प्रभात फेरी में पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी शामिल होंगे. गौरतलब है कि एसपी स्वीटी सहरावत ने पूर्णिया की कमान सम्हालने के बाद इस अभियान की घोषणा की थी. उन्होंने बताया कि इसके तहत लोगों को ड्रग्स के अगेंस्ट में जागरूक किया जाएगा. इस अभियान के दौरान स्कूलों में जाकर बच्चों के बीच जागरूकता पैदा की जाएगी और उनको ड्रग्स के कुप्रभाव से अवगत कराया जाएगा. इसके लिए बच्चों के बीच प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि घनी आबादी वाले क्षेत्र में चार दिवसीय अभियान से बच्चों को जागरूक किया जाएगा. जो बच्चे ड्रग्स के चपेट में आ गये हैं,वहां स्थानीय डॉक्टर की मदद से अवेयरनेस कैंपेन चलाया जाएगा. याद रहे कि नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस हर साल 26 जून को मनाया जाता है. यह दिन नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने और लोगों को स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है. यह दिन संयुक्त राष्ट्र द्वारा 1989 से मनाया जा रहा है.प्रभात फेरी का रूट
सुबह छह बजे पुलिस कार्यालय से प्रारंभ होकर बस स्टैंड, पॉलिटेक्निक चौक, रजनी चौक, सहायक खजांची थाना, लाईन बाजार,डाक बंगला चौक होते हुए उर्स लाइन कन्वेंट से रंगभूमि मैदान में समापन होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है