बैसा. रौटा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक प्रदेश महासचिव परवेज आलम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के लिए सबकुछ कुर्बान है. मैं हमेशा पार्टी हित में सोचता हूं. मेरा एक ही सपना है कि अमौर विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे सीमांचल में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करना. कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए हमें जो भी कुर्बानी देनी पड़ेगी, हम देने के लिए तैयार हैं. कांग्रेस पार्टी के आलाकमान का जो भी निर्णय होगा, हम मानने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सदैव मजदूरों, कामगारों और गरीबों के हक की लड़ाई लड़ती रही है और आगे भी लड़ती रहेगी. उन्होंने बताया कि बिहार प्रदेश कांग्रेस के ऊर्जावान अध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी गरीबों, किसानों और श्रमिक वर्ग के हितों के लिए निरंतर संघर्ष कर रही है. सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए मेहनत करने की जरूरत है. वहीं इस दौरान अल्पसंख्यक विभाग के कांग्रेस जिलाध्यक्ष अली अहमद खान ने कहा कि जब से केन्द्र में भाजपा की सरकार आई है, तभी से देश में महंगाई एवं बेरोजगारी बढ़ गई है. भाजपा सिर्फ नफरत की राजनीति करती है. इसलिए आगामी विधानसभा चुनाव में काफी सोच – समझ कर वोट करने की जरूरत है. वहीं इस दौरान कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक प्रखंड अध्यक्ष -अबु अमामा उर्फ बाबा सहित काफी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं आम लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है