22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आवास सर्वेक्षण सूची में नाम जोड़ने में कोताही का पंसस ने लगाया आरोप

प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वेक्षण सूची में नाम जोड़ने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल तक निर्धारित है.

बीकोठी. प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वेक्षण सूची में नाम जोड़ने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल तक निर्धारित है. औराही पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के सूची निर्माण में कई पात्र लाभुकों के नाम अबतक नही जोड़े जाने पर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य मुक्तानंद मुक्त ने आपत्ति जतायी है. इस संबंध में पंचायत समिति सदस्य मुक्तानंद मुक्त ने बताया कि पंचायत में जनसंपर्क के दौरान कई प्रकार की जानकारी व विसंगति मिली है. उन्होंने बताया कि पंचायत के वार्ड संख्या 1 में सतनी देवी, अनजान देवी,कनिका देवी, मोनी कुमारी,कविता देवी, शिल्पी कुमारी,बबली देवी सहित कई पात्र लाभुकों के यहां अबतक कोई सर्वेयर नहीं पहुंचा है. जबकि अब समय बहुत ही कम बचा है. उन्होंने बताया कि पत्र के माध्यम से मार्च माह में ही बीडीओ को जानकारी दे चुका हूं. समिति सदस्य ने बताया कि पात्र लाभुकों का नाम नही जुड़ने पर मामले को उपविकास आयुक्त एवं जिला पदाधिकारी के संज्ञान में लाया जाएगा. वही औराही पंचायत के वार्ड संख्या सात निवासी राजेन्द्र पासवान ने बताया कि डेढ़ माह से चक्कर लगा रहा हू लेकिन अबतक सर्वे सूची में नाम नही जोड़ा गया है.वही इस संबंध में पूछे जाने पर औराही पंचायत के आवास सहायक ने बताया कि तय समय तक सभी पात्र लाभुकों का नाम सूची में अवश्य जोड़ दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel