22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मांगों के समर्थन में पंचायत सचिव संघ का धरना, डीएम कौ सौंपा ज्ञापन

डीएम कौ सौंपा ज्ञापन

पूर्णिया. बिहार राज्य पंचायत सचिव संघ की जिला इकाई के बैनर तले मंगलवार को नौ सूत्री मांगों के समर्थन में सदस्यों ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया और धरना दिया. इस अवसर पर अलग-अलग प्रखंडों से जुटे जिले के पंचायत सचिव ने अपनी मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद की. बाद में संघ के एक शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा. पंचायत सचिवों ने जिलाधिकारी से मांगों पर अपने स्तर से कार्रवाई करते हुए बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग को अग्रसारित करने का भी अनुरोध किया. कार्यक्रम का नेतृत्व संघ के जिलाध्यक्ष धनंजय कुमार ठाकुर, सचिव मुरारी प्रसाद सिंह कर रहे थे. जिलाधिकारी को सौंपे गये ज्ञापन में पंचायत सचिवों का स्थानान्तरण एवं पदस्थापन नियमावली बनाने, पंचायत सचिवों का ग्रेड-पे 2000 से बढ़ाकर 2800 करने, अभियान चलाकर सेवा सम्पुष्टि करने,पंचायत सचिवों को 2000 यात्रा व परिवहन भत्ता देने, आगामी 31 मार्च तक बकाया वेतन एवं सेवानिवृत्तों का सेवांत लाभ का भुगतान करने तथा कार्यरत सेवानिवृत्त एवं मृत पंचायत सचिवों को एसीपी व एमएसीपी का लाभ देने की मांगें रखी गयी हैं. इनकी अन्य मांगों में पंचायत सचिवों को प्रखंड, पंचायत राज पदाधिकारी के पद पर प्रोन्नति की उम्र सीमा समाप्त कर पदोन्नति देने, आवासन में सुरक्षा की गारंटी देने और अभिकर्ता कार्य से मुक्त करने की भी मांग की गयी है. धरना एवं प्रदर्शन में अमौर के विकास कुमार, बैसा के राविन्ज कुमार, बायसी के अनिल कुमार सफी, बीकोठी के गणित कुमार,पूर्णिया पूर्व के प्रमोद कुमार, कसबा के शशि कुमार,डगरुआ के नीरज कुमार, रुपौली के विकेश पासवान, धमदाहा के रंजन कुमार, बनमनखी के प्रेम कुमार,श्रीनगर के राजीव कुमार यादव, भवानीपुर के मो. मोइन, जलालगढ़ के दीपक कुमार आदि मुख्य रुप से शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel