भवानीपुर. जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के दिशा निर्देश के आलोक में जन्म एवं मृत्यु निबंधन प्रत्येक पंचायत के पंचायत सचिव करेंगे .इसके पूर्व प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी एवं रजिस्टार जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र का कार्य करते थे . लेकिन अब उनके स्थान पर पंचायत सचिव पंचायत क्षेत्र में जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करेंगे. वर्तमान में डॉक्टर अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत में शिविर आयोजित कर जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र का आवेदन प्राप्त कर उन्हें जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र उपलब्ध कराएंगे. प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास कुमार ने बताया कि आम जनता के हित में शीघ्र कार्य निष्पादन हो इसलिए यह व्यवस्था की गई है. आम जनता को जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए प्रखंड आना पड़ता था इससे उन्हें राहत मिली है. उन्होंने बताया कि अधिसूचना 19 मई से प्रभावी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है