23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Pappu Yadav in action: पूर्णिया में डॉक्टरों की फीस होगी कम, BPL को इलाज में विशेष छूट

Pappu Yadav in action: पूर्णिया. लोकसभा चुनाव जीतते ही पप्पू यादव ने पुराने तेवर दिखाये हैं. उन्होंने डॉक्टर और अधिकारियों को बड़ी चेतावनी दी हैं.

Pappu Yadav in action: पूर्णिया. सांसद पप्पू यादव ने डॉक्टरों की फीस कम कर दी है. उनके अनुसार, अब फिजिशियन की फीस 500 रुपये और सर्जन की 300 रुपये हो गयी है. आइएमए की सहमति से फीस कम की गयी है. इतना ही नहीं बीपीएल धारियों को इलाज और जांच में विशेष छूट दी जायेगी. यह छूट तभी मिलेगी, जब जरूरतमंद बीपीएलधारी उनके कार्यालय से चिठ्ठी लेंगे. यह पत्र सांसद कार्यालय से ही मिलेगा. इसके लिए उनके कार्यालय में 24 घंटे सेवा उपलब्ध रहेगी. सांसद ने बताया कि बीपीएलधारियों को एक्स-रे के लिए 200 रुपये और सीटी स्कैन के लिए 1200 रुपये देने पड़ेंगे. उन्होंने कहा कि अब डॉक्टर एक महीने के अंदर दोबारा फीस नहीं ले सकते. इतना ही नहीं निजी नर्सिंग होम में भर्ती गरीब मरीजों के इलाज में 30 प्रतिशत की छूट मिलेगी.

फर्जी आइसीयू बंद करने के लिए दो माह की मोहलत

पप्पू यादव ने सिविल सर्जन को फर्जी आइसीयू बंद करने के लिए दो माह की मोहलत दी है. उन्होंने कहा कि जहां एमबीबीएस डॉक्टर नहीं है, वहां फर्जी आइसीयू नहीं चलेगा. बगैर डॉक्टर के जो पैथोलॉजी चला रहे हैं, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाये. उनके लाइसेंस को शीघ्र रद्द किया जाये. मेडिकल दुकानवाले बगैर डॉक्टर के लिखे आवश्यकता से अधिक दवा मरीज को नहीं दें. उन्होंने कहा कि डॉक्टर की मर्जी के अनुसार मरीज की जांच पैथोलॉजी में नहीं होनी चाहिए. मरीज को जहां अच्छा लगे, वहीं जांच कराए. कोई भी पैथोलॉजी या नर्सिंग होम डॉक्टर के ही होने चाहिए. जहां डॉक्टर नहीं हैं, उनके विरुद्ध सीएस कार्रवाई करें. ऐसे पैथोलॉजी और नर्सिंग होम दो माह के अंदर बंद हो जाने चाहिए.

डॉक्टरों के सम्मान के साथ खिलवाड़ नहीं होगा

सांसद ने कहा कि डॉक्टरों के सम्मान के साथ खिलवाड़ नहीं होगा. उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जायेगी. उन्होंने कहा कि मेडिकल माफिया का एक गिरोह है, जो मरीज की मौत के बाद तोड़फोड़ और हंगामा करता है. इस पर अविलंब रोक लगायी जायेगी. उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री को भी एक ज्ञापन भेज कर कार्रवाई का अनुरोध किया है.

Also Read: Bihar: भागलपुर की महिला फुटबॉलरों के इस गांव का होगा विकास, बनेगा स्टेडियम व मल्टीपर्पस हॉल

सहमति पर आइएमए ने न हां कहा और न ना

डॉक्टरों की फीस कम किये जाने के सवाल पर आइएमए अध्यक्ष डाॅ सुधांशु कुमार ने गोलमटोल जवाब दिया. उन्होंने कहा कि सांसद पप्पू यादव ने शहर के कई डॉक्टरों को बुलाकर अपील की है कि गरीब रोगियों को इलाज में छूट दी जाये. डॉक्टरों के साथ हुई बैठक के अंत में वह भी पहुंचे थे. सांसद ने फर्जी डॉक्टरों और फर्जी पैथोलॉजी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री को भेजे जानेवाले पत्र को दिखाया. सांसद ने गरीब मरीजों के इलाज में डॉक्टर की फीस और जांच में रियायत देने की मांग की है.

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel