पूर्णिया. जिले के जानकीनगर थाना अंतर्गत ईटहरी गांव में बीते दिन बिजली करेंट की चपेट में आकर एक मासूम बालक की असमय मौत हो गयी थी. घटना की सूचना मिलते ही पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव सोमवार को ईटहरी गांव पहुंचे और शोक संतप्त परिजनों से मिलकर गहरी संवेदना प्रकट की. परिवार को ढाढ़स बंधाते हुए उन्होंने कहा कि यह केवल एक परिवार की नहीं, पूरे समाज की पीड़ा है. उन्होंने कहा कि ऐसे हादसे बिजली विभाग की लापरवाही और ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुरक्षा व्यवस्था की कमी को दर्शाता है. सांसद पप्पू यादव ने मौके पर पीड़ित परिवार को निजी कोष से आर्थिक मदद भी की और कहा कि वे इस मामले को लेकर संबंधित विभागों से बात करेंगे, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो. उन्होंने सरकार से भी पीड़ित परिवार को समुचित मुआवजा देने की मांग की और कहा कि बिजली व्यवस्था की निगरानी बढ़ाई जाये. उन्होंने कहा एक मासूम की जान चली गयी, लेकिन अब हमारी जिम्मेदारी है कि हम उसकी मौत को एक चेतावनी मानें और ग्रामीण इलाकों की मूलभूत सुविधाओं को लेकर सतर्क और सजग रहें. इस मौके पर प्रतिनिधि शालिग्राम ऋषिदेव, सांसद प्रवक्ता राजेश यादव, गोपाल सिंह, राकेश यादव, नटवर झा, निशू सिंह, चुन्ना यादव, प्रो सुधीर यादव, ई सुनिल यादव, आलोक अकेला आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है