– योगदान करते ही एक्शन में आये नये प्रधानाचार्य, छात्राओं से किया संवाद, समस्याएं दूर करने की मुहिम शुरू पूर्णिया. पूर्णिया महिला महाविद्यालय में सोमवार को योगदान करते ही नये प्रधानाचार्य प्रो अनंत प्रसाद गुप्ता एक्शन में आ गये. योगदान करने के बाद उन्होंने सबसे पहले छात्राओं के साथ संवाद किया. इसी क्रम में यह बात सामने आयी कि नामांकन काउंटर पर पंखा की व्यवस्था नहीं रहने से छात्राओं को भीषण गर्मी में परेशानी हो रही है. नये प्रधानाचार्य प्रो अनंत प्रसाद गुप्ता ने फौरन वाल फैन की व्यवस्था सुनिश्चित करायी. उन्होंने छात्राओं को कहा कि कोई भी समस्या हो आप प्रधानाचार्य से आकर मिल सकती हैं. प्रधानाचार्य प्रो अनंत प्रसाद गुप्ता ने महाविद्यालय परिसर का भी जायजा लिया. पहले ही दिन वे कॉलेज के विकास के रोडमैप को लेकर सभी शिक्षकों व कर्मियों से आवश्यक चर्चा करते रहे. उन्होंने सभी शिक्षकों व कर्मचारियों को कहा कि महाविद्यालय में सभी को मिलजुल कर नई ऊंचाइयों पर ले जाना है. महाविद्यालय के विकास के लिए सभी को सतत प्रयास करना है. इस मौके पर डॉ. उषा शरण, डॉ. संजय कुमार दास, डॉ. प्रमोद कुमार,डॉ. राधा कुमारी, डॉ. जागृति राय,डॉ. प्रेरणा, डॉ. स्नेहा, डॉ. मनीषा कुमारी, डॉ रंजन कुमार, डॉ. अंकिता श्रीवास्तव, उत्तम कुमार मिश्रा,राजीव रंजन सिंह, निर्मल कुमार आदि उपस्थित थे . इतिहास विभाग अध्यक्ष डॉ राकेश रोशन सिंह ने कहा कि प्रधानाचार्य के आने से महाविद्यालय को नई गति मिलेगी. प्रधानाचार्य के पूर्व अनुभव का लाभ निश्चित रूप से महाविद्यालय को मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है