26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुलाबबाग: कांवरियों की बढ़ती रफ्तार संग युवाओं में बढ़ रहा सेवा का जुनून

गुलाबबाग

भगवा रंग में डूबा गुलाबबाग, कांवरियों की सेवा में जुटे युवा और बुजुर्ग

आस्था और भक्तिभाव से सराबोर दिख रहा गुलाबबाग जीरोमाइल चौक

पूर्णिया. गुलाबबाग फिलहाल भगवा रंग में डूबा हुआ है. जीरोमाइल शिविर में कांवर यात्रा में निकले शिवभक्तों की बढ़ती रफ्तार के साथ बुजुर्ग और युवाओं में सेवा का जुनून बढ़ता जा रहा है. सावन की भक्ति लहर के बीच पंचमुखी हनुमान मंदिर के सदस्य और स्वयंसेवक न केवल यात्रियों की सेवा कर रहे हैं, बल्कि बल्कि हर यात्री को मुस्कान और सम्मान के साथ स्वागत भी कर रहे हैं. गर्मी से तपे और सफर की थकान लिए असम, मेघालय, नेपाल के अलग-अलग इलाकों के कांवरियों के चेहरों पर मुस्कान लाने की यहां हरसंभव कोशिश की जा रही है. गुलाबबाग के इस कांवरिया शिविर में कारोबारी भी श्रद्धा और समर्पण के साथ कांवर यात्रियों को पानी, शर्बत, गर्म चाय, नाश्ता और भोजन उपलब्ध करा रहे हैं. भक्ति से ओतप्रोत यहां के लोग न केवल सामाजिक सरोकार निभा रहे हैं बल्कि धार्मिक परंपराओं के प्रति भी अपनी गहरी आस्था दिखा रहे हैं. समिति के अध्यक्ष बालेश्वर यादव, देवेन्द्र चोपड़ा, जनार्दन त्रिवेदी, दिलीप यादव, सतीश साह, मिठाई पांडे, रंजीत सिंह आदि कहते हैं कि हमारा उद्देश्य केवल सेवा करना नहीं, अपितु समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को पूरी श्रद्धा से निभाना भी है. शिवभक्तों की सेवा के प्रति समर्पित यहां के कार्यकर्ता कहते हैं कि सावन मास पवित्रता, भक्ति और भाईचारे का प्रतीक है. यह वह समय होता है जब शिवभक्तों की आस्था सड़कों पर उतरती है. हम सभी का दायित्व बनता है कि हम इस आस्था की रक्षा करें, उसका सम्मान करें और जहां तक संभव हो, उनकी सेवा करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel