22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बड़हरा कोठी में सौहार्द के माहौल में शांतिपूर्ण मुहर्रम संपन्न

प्रखंड प्रशासन के निगरानी में बड़हरा कोठी प्रखंड में मुहर्रम का महापर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय द्वारा ताजिया लेकर शांतिपूर्वक भ्रमण किया गया.

बड़हरा कोठी. प्रखंड प्रशासन के निगरानी में बड़हरा कोठी प्रखंड में मुहर्रम का महापर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय द्वारा ताजिया लेकर शांतिपूर्वक भ्रमण किया गया. इस अवसर पर ताजिया बनाकर जुलूस निकालने की परम्परा है. रघुवंशनगर,हनुमान नगर ,बड़हरा, मुलकिया,महिखंड, गोपीनगर, परसा, पटरहा, बिरनिया, मुड़ब्बला, सहसौल, मकुरजान,बोधिटोला,लाल मोहम्मद टोला,भटोत्तर आदि जगहों मे ताजिया का निर्माण कर जुलूस निकाला गया. इस दौरान हर जगह सम्प्रदायिक सौहार्द, आपसी भाईचारे का माहौल देखा गया. इस अवसर पर दर्जनों व्यक्ति पारंपरिक लाठी, भाला, फरसा,बाना ,तलवार, तीर धनुष आदि लेकर संग चल रहे थे. हिन्दू सम्प्रदाय के लोग भी श्रद्धा से ताजिये को नमन और पूजा कर रहे थे. जगह जगह ताजिया हिन्दू धर्मावलंबी के दरवाजे पर भी ले जाया गया और हिन्दू समाज के लोग भी ताजिया की पूजा करते और लोगों द्वारा करतब दिखाने वालों को नजराना देते देखे गये. हनुमान नगर के लोगों द्वारा हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी रघु्वंशनगर थाना पर जुलूस के दौड़ान ताजिया लाकर खेल दिखाया गया. पुनः ताजिया उठाया गया और वहीं से करबला के मैदान के मेले पर लाया गया जहां लोगों ने कौतूहल भरा खेल का लुत्फ उठाया. इस अवसर पर प्रखंड क्षेत्र में विशेष प्रशासनिक चौकसी देखी गयी. प्रखंड विकास पदाधिकारी कैलाशपति मिश्र, थानाध्यक्ष संजय कुमार, रघुवंशनगर थानाध्यक्ष आनंद कुमार,सुबोध कुमार, बिजय कुमार पंडित, अजीत कुमार पुलिस बल के साथ क्षेत्र में गश्ती करते दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel