22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक करोड़ से अधिक पेंशनधारियों को मिली बड़ी सौगात : लेशी सिंह

मंत्री लेशी सिंह ने कहा

पूर्णिया. बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के 1 करोड़ 9 लाख 69 हजार 255 पेंशनधारियों को एक ऐतिहासिक सौगात दी है. यह सिर्फ एक आर्थिक सहयोग नहीं, बल्कि आत्मसम्मान और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम है. अब किसी भी बुजुर्ग, विधवा या दिव्यांगजन को अपनी पेंशन के लिए दूसरों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. साथ ही जीविका दीदियों को मिलने वाले ऋण पर ब्याज दर में 3 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट प्रदान की गयी है जिससे महिला सशक्तिकरण को और बल मिलेगा.उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हमेशा ध्यान सदैव गरीब, जरूरतमंद और वंचित वर्ग की ओर रहता है. कुछ लोग केवल राजनीति करते हैं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर वर्ग के लिए धरातल पर कार्य कर रहे हैं. गौरतलब है कि बिहार सरकार ने सामाजिक सुरक्षा की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए वृद्धजन, विधवा और दिव्यांगजन पेंशनधारियों को बड़ी राहत दी है. अब इन वर्गों को 400 रुपये के स्थान पर 1100 रुपये प्रति माह की पेंशन दी जाएगी. यह नई व्यवस्था आगामी जुलाई माह से लागू होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel