23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट लोगों ने निकाला आक्रोश मार्च

पुलिस की बोर्ड लगे बोलेरो की ठोकर से हुई एक बाइक सवार युवक की मौत के चौथे दिन पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट महबूब खान टोला के लोगों ने सोमवार की शाम आक्रोश मार्च निकाला.

महिलाओं ने मानव शृंखला बनाकर चौराहे को किया जाम पूर्णिया. पुलिस की बोर्ड लगे बोलेरो की ठोकर से हुई एक बाइक सवार युवक की मौत के चौथे दिन पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट महबूब खान टोला के लोगों ने सोमवार की शाम आक्रोश मार्च निकाला. आक्रोश मार्च में बड़ी संख्या में महिला भी शामिल थीं. यह आक्रोश मार्च महबूब खान टोला से चलकर आर एन साह चौंक पहुंचा और मृतक की तस्वीर रखकर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान महिलाओं ने मानव शृंखला बनाकर चौंक के सभी सड़कों को जाम कर दिया. सड़क जाम होते ही वाहनों की लंबी कतार लग गयी. लोगों का आक्रोश इतना बढ़ गया कि उस ओर से गुजर रही दो पुलिस गाड़ी को पीछे हटना पड़ा. पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लोगों ने न्याय की मांग की. मृतक के परिजनों ने कहा कि पुलिस गाड़ी में सवार चालक समेत सभी लोगों पर हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए. अब तक किये गये पुलिसिया को परिजनों ने खानापूर्ति बताया है. समाचार लिखे जाने तक रोड जाम था. आक्रोशित लोगों का कहना है कि जबतक एसपी यहां आकर ठोस आश्वासन नहीं देगीं तब तक जाम नहीं हटायेंगे. गौरतलब है कि बीते शुक्रवार की देर रात पुलिस का बोर्ड लगे तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी ने अलग-अलग स्थानों पर 5 लोगों को जोरदार ठोकर मार दी थी. ठोकर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था, इसमें इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गयी थी. ठोकर के बाद भाग रहे बोलेरो को लोगों ने पकड़ लिया और सदर थाना की पुलिस के हवाले कर दिया था.गाड़ी में सवार चालक समेत अन्य लोग मौके से फरार हो गये थे. यह घटना सदर थाना क्षेत्र के खुश्कीबाग ओवरब्रिज पर हुई थी. मृतक सहायक खजांची थाना क्षेत्र के महबूब खान टोला निवासी मो हासिम का बेटा मो शहबाज 22 वर्ष बताया गया था. सदर थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया था. शनिवार को पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के परिजनों ने हंगामा कर बोलेरो में सवार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel