22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजेंद्र बाल उद्यान में सांपों का जखीरा देख उमड़े लोग

मंगलवार दोपहर एक बजे स्थानीय राजेन्द्र बाल उद्यान में लगभग दर्जन भर से भी ज्यादा बोरियों में बंद सांपो के जखीरे को देख पहले तो बाहर से ही लोगों ने खूब हंगामा मचाया.

वन कर्मियों को तस्कर समझ किया हंगामा

पूर्णिया. मंगलवार दोपहर एक बजे स्थानीय राजेन्द्र बाल उद्यान में लगभग दर्जन भर से भी ज्यादा बोरियों में बंद सांपो के जखीरे को देख पहले तो बाहर से ही लोगों ने खूब हंगामा मचाया. इसके बाद बड़ी संख्या में लोग बाल उद्यान के अन्दर पहुंच गये और वहां से सांपों को ले जाने का विरोध करने लगे. दरअसल राजेन्द्र बाल उद्यान में बोरियों में बंद सांप वन विभाग कर्मियों द्वारा रेस्क्यू कर रखे गये थे. इसी सिलसिले में राजेन्द्र बाल उद्यान के सुपरवाइजर मुकेश कुमार ने सभी सांपों को छोड़ने के लिए वहां विभागीय वाहन को मंगवाया था उसी पर रखने के लिए वे बोरियों को इकट्ठा कर रहे थे. इसी दरम्यान आसपास के लोगों को इस बात का अंदेशा हुआ कि इतनी बड़ी संख्या में कोई तस्कर इन सांपों का कारोबार करने के लिए उसे ले जा रहा है. इस बीच एक महिला सांपों के बचाव को लेकर बेहद उग्र हो गयीं और सभी लोग उसी महिला के साथ हो लिए. राजेन्द्र बाल उद्यान के अन्दर काफी देर तक उक्त महिला जोर जोर से चिल्लाती रही और हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. बाद में वन विभाग के फोरेस्टर अशोक कुमार एवं अन्य लोगों द्वारा काफी समझाए जाने के बाद सभी ने माना और उसके पश्चात वनकर्मियों द्वारा सापों को छोड़ने के लिए सिंघिया की ओर ले जाया गया. इस मामले में पूर्णिया के डीएफओ राजीव रंजन ने बताया कि विभागीय व्यक्ति मुकेश कुमार द्वारा राजेन्द्र बाल उद्यान की देखरेख और सांपों को रेस्क्यू कर वहां रखा गया है जिसे सुरक्षित स्थान पर सही सलामत छोड़ा जाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel