पूर्णिया. उफ यह गर्मी! सावन के महीने में भी मौसम का यह हाल है तो फिर कब मिलेगी गर्मी से राहत. शहर के लोग अब मिलते ही यही सवाल कर रहे हैं. सावन के इस महीने में झमाझम बारिश की जगह आसमान से आग बरस रही है. मानसून ने इस साल फिर धता बता दिया और यही कारण है कि बुधवार को भी झुलसा देने वाली तीखी धूप झेलने की नौबत रही. जेठ माह की तरह बुधवार को तेज धूप के कारण दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. बीते मंगलवार की सुबह हल्की बारिश के बाद उमस भरी गर्मी काफी बढ़ गयी है जिससे हर कोई परेशान है. इधर, बुधवार को मौसम का अधिकतम तापमान 34.8 एवं न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. पिछले 24 घंटे में महज 1 मिमी. बारिश भी दर्ज की गयी है. पूर्णिया के मौसम इंडेक्स पूर्वानुमान की मानें तो अगले एक सप्ताह तक झमाझम बारिश को लेकर कोई चेतावनी नहीं दी गयी है. वैसे, मौसम इंडेक्स में आगामी 25-26 जुलाई को तेज हवा के साथ बारिश के संकेत दिए गये हैं. इधर, बुधवार की सुबह का मौसम कूल-कूल रहा पर जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया वैसे-वैसे सूरज की तपिश बढ़ती गयी. इस गर्मी से आम लोग तो परेशान हुए ही, पर किसानों की परेशानी ज्यादा बढ़ गयी है. किसानों का मानना है कि यदि जमकर बारिश नहीं हुई तो खेतों की नमी प्रभावित होगी जिसका नुकसान हो सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है