26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सब्जी दुकान से पिस्टल, एके-47 का ब्रिज ब्लॉक व 440 कारतूस बरामद

पूर्णिया शहर के वार्ड 18 स्थित सुधांशु नगर की एक सब्जी दुकान से पुलिस ने एक पिस्टल, एके-47 का ब्रिज ब्लॉक और 440 जिंदा कारतूस बरामद किया है.

जेल से छूटने के बाद दो हथियार तस्करों ने सुधांशु नगर में मिलकर खोली थी सब्जी दुकान

पुलिस ने एक आरोपित को किया गिरफ्तार, दूसरा फरार, तलाश जारी

पूर्णिया. पूर्णिया शहर के वार्ड 18 स्थित सुधांशु नगर की एक सब्जी दुकान से पुलिस ने एक पिस्टल, एके-47 का ब्रिज ब्लॉक और 440 जिंदा कारतूस बरामद किया है. दो महीने पहले जेल से छूटने के बाद दो हथियार तस्करों ने मिलकर यह सब्जी दुकान खोली थी. इनमें से एक कुणाल कुमार 36 वर्ष साकिन सुधांशु नगर, वार्ड नं 18, थाना केहाट, पूर्णिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि उसके दूसरे साथी की तलाश पुलिस कर रही है. पुलिस ने दूसरे अपराधी का नाम अभी गुप्त रखा है. इस मामले को लेकर सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी कुणाल कुमार दो महीने पहले बेल पर जेल से बाहर आया था. बेल पर छूटने के बाद उसने सुधांशु नगर में एक सब्जी की दुकान खोली. इस सब्जी दुकान में उसका एक सहयोगी भी था, जिससे उसकी मुलाकात बेउर जेल में एक साल पहले हुई थी. दोनों मिलकर यह सब्जी दुकान चला रहे थे. 13 जुलाई को केहाट थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सुधांशु नगर स्थित कुणाल कुमार जो पूर्व में हथियार तस्कर रहा है, वह अपनी सब्जी दुकान की आड़ में अवैध हथियार की खरीद-बिक्री करता है. सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-01 के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया. छापामारी दल जब सुधांशु नगर स्थित सब्जी दुकान के पास पहुंची तो उक्त सब्जी की दुकान बंद पाया गया. इसके बाद छापामारी दल ने कुणाल कुमार को सुधांशु नगर स्थित उसके घर से उठाया. इसके बाद आरोपित कुणाल कुमार के घर एवं सब्जी दुकान की तलाशी ली गयी. इस दौरान सब्जी दुकान से एक पिस्टल, एके-47 का ब्रिज ब्लॉक एवं 440 कारतूस बरामद हुआ, जिसे जब्त करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया.

हथियार तस्करी के पीछे अंतरराज्यीय गिरोह, बढ़ेगा जांच का दायरा : एसपी

पूर्णिया. पूर्णिया शहर के वार्ड 18 स्थित सुधांशु नगर की एक सब्जी दुकान से पुलिस ने एक पिस्टल, एके-47 का ब्रिज ब्लॉक और 440 जिंदा कारतूस बरामद किया है. इस कार्रवाई में पुराना दागी कुणाल कुमार भी हत्थे चढ़ा है. सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि हथियार की खरीद-बिक्री का यह मामला दूसरे स्टेट से जुड़े होने की पूरी स्थिति लग रही है. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक छानबीन में यह बात सामने आयी है कि सिक्यूरिटी गार्डों के काम में लगे लोगों से हथियार व कारतूस की खरीद-बिक्री का तार जुड़ा है. इसका दायरा दूसरे स्टेट तक भी जाता लग रहा है. ऐसे में गिरफ्तार कुणाल कुमार को रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ की जायेगी. उन्होंने बताया कि पटना और मुंगेर जिला का भी यह आपराधिक मामलों में शामिल रहा है. इसका सहयोगी अभी फरार है, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. गौरतलब है कि हथियार तस्कर कुणाल कुमार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी दल में पुनि उदय कुमार, थानाध्यक्ष केहाट थाना, सअनि मनोहर कुमार, केहाट थाना, सअनि मनोज कुमार सिंह, केहाट थाना, बीसैप दिनेश कुमार मंडल, केहाट थाना, बीसैप संजीव कुमार, केहाट थाना, एसटीएफ टीम पूर्णिया शामिल रही.

ब्रिज ब्लॉक की मरम्मत के बाद होता एके-47 का इस्तेमाल

एके-47 के ब्रिज ब्लॉक को लेकर पुलिस के कान खड़े हो गये हैं. यह बात सामने आयी है कि इस ब्रिज ब्लॉक में कुछ खराबी आ गयी थी. इसे मरम्मत कराने के लिए यहां रखा गया था. प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि एके 47 का जो ब्रिज ब्लॉक बरामद हुआ है, दरअसल उसकी मरम्मत कराने के लिए यहां लाया गया था.

गिरफ्तार कुणाल का आपराधिक इतिहास

केहाट थाना कांड संख्या-252/20 दिनांक 31.05.20 धारा 25 (1-एए) 25 (1-बी) आर्म्स एक्ट, केहाट थाना कांड संख्या 1129/23 दिनांक 07.10.23, धारा-25 (1-बी) ए/26 आर्म्स एक्ट, अगमकुआं थाना पटना कांड संख्या 981/23 दिनांक 07.10.23, धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट, कासीम बाजार मुंगेर थाना कांड संख्या -41/23, धारा-25 (1-ए)/25 (1-एए)/25(1बी)ए/26(i)(ii)(iii)/27/35 आर्म्स एक्ट

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel