पूर्णिया. बिहार प्रदेश छात्र राजद की ओर से पूरे बिहार के छात्रों एवं युवाओं के साथ 26 जून को पटना के बापू सभागार में छात्र युवा संवाद कार्यक्रम किया जाएगा. इसके मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव रहेंगे. उक्त कार्यक्रम को लेकर बिहार के सभी प्रमंडल प्रभारी नियुक्त किया गया है. इसमें पूर्णिया प्रमंडल का प्रभारी पीयूष पुजारा को नियुक्त किया गया है. पीयूष पुजारा ने बताया कि पूर्णिया विश्वविद्यालय इकाई का अध्यक्ष होने के नाते एवं इस कार्यक्रम का पूर्णिया प्रमंडलीय प्रभारी होने के नाते सीमांचल से लगभग एक हजार छात्र को इस कार्यक्रम में शामिल करा कार्यक्रम को सफल बनाउंगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है