पूर्णिया.सशस्त्र सीमा बल ने शुक्रवार को स्थानीय केनगर प्रखंड के परोरा स्थित विद्या विहार आवासीय स्कूल के प्रांगण में पौधरोपण किया. इस दौरान कुल 250 पौधे लगाये गये. इस मौके पर सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट जनार्दन मिश्रा, उप-कमांडेंट पवन शर्मा, सहायक कमांडेंट शंभू नाथ बर्मन के अलावा अधीनस्थ अधिकारीगण, बल कर्मी एवं विद्या विहार आवासीय स्कूल के निदेशक रंजित डॉ रंजीत कुमार पाल, प्रधानाध्यापक निखिल रंजन,जन संपर्क पदाधिकारी राहुल शाण्डिलय और सभी अध्यापक,अध्यापिका ,छात्र,छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर वृक्षारोपण अभियान में हिस्सा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है