पूर्णिया. सुबह में बारिश के कारण मौसम सुहाना रहा पर दिन भर धूप के कारण उमस भी बनीरही. वैसे, अभी इस बारिश से राहत के आसार नहीं हैं. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो देर रात तक मेघ गर्जन के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है. इस दौरान हवा की रफ्तार काफी तेज रह सकती है. इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी कर रखा है. पिछले 24 घंटे में 11 मिमी. बारिश दर्ज की गयी है. इधर, पूर्णिया के मौसम इंडेक्स पूर्वानुमान के अनुसार 20 जुलाई तक लगातार बारिश होने वाली है. इसमें मेघगर्जन और बिजली की चमक को लेकर तीन दिनों केलिए चेतावनी भी जारी की गई है. मौसम इंडेक्स की मानें तो गुरुवार को मेघगर्जन और बिजली की चमक के साथ जमकर बारिश हो सकती है. इंडेक्स के अनुसार 18 और 19 जुलाई को आसमान में बादल छाए रहेंगे जबकि बारिश और धूल भरी आंधी की भी संभावना है. इंडेक्स के मुताबिक इस दौरान तापांतर की स्थिति भी बनी रहेगी. गुरुवार को अधिकतम तापमान 31.0 रह सकता है जबकि शुक्रवार को इसमें 3 डिग्री तक की बढ़त हो सकती है. बढ़त का सिलसिला शनिवार को रहेगा जबकि रविवार को इसमें गिरावट की संभावना है. इस बीच बुधवार को पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 30.0 एवं न्यूनतम तापमान 27.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है