21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीआरएम साहब, प्लीज, 22 मार्च को धीमी रखें यहां ट्रेनों की रफ्तार

डीआरएम साहब

कटिहार-जोगबनी रेलखंड पर बेलौरी में रफ्तार कम करने की मांग

शीतला पूजा मेला में लाखों की भीड़ के बीच रहती है दुर्घटना की आशंका

पूर्णिया के लोगों को इस बार फिर खलेगा बेलौरी में रोड ओवरव्रिज का अभाव

पूर्णिया. शहर के बेलौरी के समीप सुनौली जाने वाले सड़क मार्ग के कटिहार-जोगबनी रेलखंड पर रेल रोड ओवरव्रिज का अभाव इस बार फिर खलेगा. काफी उम्मीदों के बावजूद यहां फ्लाइओवर का निर्माण नहीं हो सका जबकि शीतला पूजा मेला में लाखों की भीड़ के बीच यहां अमूमन हर साल बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. वैसे, स्थानीय लोगों ने शीतला पूजा के दौरान पूर्णिया जंक्शन से रानीपतरा के बीच बेलौरी सीमा में ट्रेनों की रफ्तार धीमी रखने की मांग की है. इसके लिए कटिहार डीआरएम को एक आवेदन भी भेजा गया है. नागरिकों का कहना है कि फ्लाइओवर बन जाने से न केवल पूजा समिति बल्कि स्थानीय लोगों को भी राहत महसूस होता.

गौरतलब है कि आगामी 22 मार्च को शीतला पूजा का उत्सव आयोजित होगा. शहर के बेलौरी में पिछले कई दशकों से पूजनोत्सव के साथ मेला का भी आयोजन होता है. अहम यह है कि इस मौके पर न केवल पूर्णिया प्रमंडल के चार जिलों बल्कि पश्चिम बंगाल के लोग भी पूजन-अनुष्ठान के लिए यहां पहुंचते हैं. यह महज संयोग है कि शीतला मंदिर और मेला स्थल से सटकर रेलवे की ट्रेनें गुजरती हैं और बगल में ही गुमटी भी अवस्थित है. पूजा और मेला के दौरान गुमटी से लेकर रेलवे ट्रैक तक भक्तों की भीड़ लगी रहती है और इसी भीड़ के बीच से ट्रेनें भी गुजरती हैं. पूजा समिति के सदस्यों की मानें तो लाखों लोग इस दिन पहुंचते हैं जिनकी सुरक्षा के लिए प्रशासन की ओर से पुलिस बल भी तैनात किए जाते हैं.

रेलवे ट्रैक पर भीड़ को ले बनी रहती है आशंका

बेलौरी के स्थानीय नागरिकों की मानें तो पुलिस बल होने से वे घटनाओं को लेकर तो निश्चिन्त रहते हैं पर गुमटी और रेलवे ट्रैक की भीड़ को लेकर हमेशा आशंका बनी रहती है. लोगों का कहना है कि पूजा और मेला के दौरान गुमटी बंद रहने के बावजूद लोग आर-पार होते रहते हैं जबकि पूजा करने के बाद मंदिर के करीब से निकले रेलवे ट्रैक पर पैदल चल कर गंतव्य की ओर निकल जाते हैं जबकि पूजा समिति की ओर से इसकी घेराबंदी की गयी रहती है और माइक पर भक्तों को उधर से नहीं जाने के लिए मना भी किया जाता है. रेलवे के डीआरएम को दिए आवेदन में इसी आशंका का जिक्र करते हुए आयोजन स्थल के दोनों तरफ ट्रेनों की रफ्तार धीमी रखने की मांग की गयी है.

पिछले साल हुआ था रोड ओवरब्रिज का शिलान्यास

गौरतलब है कि सुनौली रोड में बेलौरी के समीप स्थित गुमटी पर रोड ओवरब्रिज बनना है. बीते वर्ष फरवरी में प्रधानमंत्री के हाथों वर्चुअल रूप से रेल ओवर रोडपुल का शिलान्यास किया गया था. गुमटी के एक तरफ बेलौरी का चौक और बाजार है तो दूसरी तरफ बड़ी आबादी बसी हुई है और यहीं बगल में शीतला पूजा मेला का आयोजन होता है. गुमटी होकर पूर्णिया से सुनौली और जिले के ग्रामीण इलाकों में जाने वाली गाड़ियां इसी मार्ग से गुजरती हैं. ट्रेन टाइम पर गुमटी का फाटक बंद कर दिया जाता है जिससे दोनों तरफ सैकड़ों छोटे-बड़े वाहनों को ट्रेन के गुजरने का इंतजार करना पड़ता है. सामान्य दिनों में भी गुमटी पर प्रति दिन जाम से जद्दोजहद करना पड़ता है जिसे लोग झेल लेते हैं पर पूजनोत्सव के मौके पर फ्लाइओवर का अभाव खलता है.

———————————-

आंकड़ों पर एक नजर

44.855 करोड़ की लागत से होना है निर्माण

03 वर्षों में निर्माण पूरा किए जाने की है आस

01 लाख से अधिक लोग जुटते हैं पूजा मेला में

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel