26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुहर्रम को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, जुलूस को लेकर रूट चार्ट जारी

जुलूस को लेकर रूट चार्ट जारी

पूर्णिया. शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मुहर्रम के जुलूस को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है. इस सिलसिले में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की जा रही है. जुलूस तय रूट के अनुसार ही निकले, रूट चार्ट भी जारी कर दिया गया है. जगह जगह बैरिकेडिंग और ड्रॉप गेट बनाये गये है. शहरी क्षेत्रों में लगे 133 सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से मुहर्रम जुलूस की निगरानी की जायेगी. कंट्रोल रूम ने नंबर भी जारी किया है. ये नंबर 06454-243000, 242310 और 241555 है. 1200 लोगों के खिलाफ बाउन डाउन की व्यवस्था की गयी है. एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि मुहर्रम जुलूस को लेकर शहर से लेकर जिले भर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. जुलूस के दौरान डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध रखा गया है. जुलूस को देखते है हुए संवेदनाशील जगहों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. मुहर्रम से पहले शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला गया है. ऊंचे मकानों की छतों पर भी पुलिस वाले तैनात रहेंगे. एसपी ने बताया कि कई बार देखा गया है कि असामाजिक तत्वों द्वारा जुलूस के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की कोशिश की जाती है. ऐसे लोगों को चिह्नित किया गया है और उनके विरुद्ध 126 बीएनएस के तहत एक लाख का बांड भरवाया गया. इसमें 1200 लोगों के खिलाफ बाउन डाउन किया गया है. कोई हुड़दंगई नहीं हो, इसके लिए संबंधित मजिस्ट्रेट, थानाध्यक्ष के साथ सभी अखाड़े के लाइसेंस धारियों और कमेटी सदस्यों को जवाबदेह बनाया गया है. ड्यूटी में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. पुलिस प्रशासन की ओर से जारी रूट चार्ट – भुटहा मोड़ से मधुबनी बजार होते हुए गिरजा चौक आनेवाली मुख्य सड़क पर शाम छह बजे से रात 12 बजे तक सभी प्रकार के वाहनों का आना जाना बंद रहेगा. – शाम 7 बजे के बाद अररिया, बायसी और कटिहार की ओर से आने वाले और इन स्थानों की ओर जाने वाले सभी वाहन चालकों को शहर के भीतर प्रवेश और निकास के लिए मरंगा से जीरोमाइल बाईपास तक जाने वाली सडक का उपयोग करने की हिदायत दी गई है. – डॉलर हाउस चौक से सिपाही टोला होते हुए मधुबनी चौक जाने वाली सड़क पर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन शाम 7 बजे से रात 12:30 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा. – जीरोमाइल से खुश्कीबाग आनेवाली मुख्य सड़क दोपहर 12 बजे से रात 2 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा. – रजनी चौक से लाईन बाजार जानेवाली मुख्य सड़क पर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन शाम 4 बजे से रात 12 बजे तक बंद रहेगा. – लाइन बजार से बिहार टॉकिज मोड़ होते हुए रामबाग की ओर जाने वाली सड़क और लाईन बजार से कप्तान पुल होते हुए खुश्कीबाग जानेवाली मुख्य सड़क पर सभी प्रकार के वाहनों का आवाजाही शाम चार बजे से रात दो बजे तक प्रतिबंधित रखा गया है. – बेलौरी चौक से कटिहार मोड़ आनेवाली सड़क पर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश चार बजे से रात दो बजे तक बंद रहेगा. – दमका चौक,बरसौनी टॉल प्लाजा से आगे पूर्णिया की ओर आनेवाली सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन दोपहर दो बजे से रात सात बजे प्रतिबंधित रखा गया है. – शीशाबाड़ी से जीरोमाईल पूर्णिया आनेवाली राष्ट्रीय राजमार्ग के मुख्य पथ पर सभी प्रकार के वाहनों का आना जाना दोपहर 2 बजे से रात के 9 बजे तक बंद रखा गया है. – हरदा टॉल प्लाजा से जीरोमाइल पूर्णियों आनेवाली बाईपास सड़क पर सभी प्रकार के वाहनो का परिचालन दोपहर 3:30 से रात 8 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा. – पॉलिटेक्निक चौक से बनभाग की ओर नवनिर्मित बायपास सड़क पर शहर से बाहर जानेवाली वाहनों का परिचालन सामान्य बना रहेगा. बस स्टैंड से धमदाहा, बनमनखी की ओर जानेवाली वाहन इसी रास्ते का उपयोग करेगी. – थाना चौक से नगर निगम चौक की ओर आने वाली सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन दोपहर 2 बजे से रात 9 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा. – उफरैल चौक से काली फ्लावर मिल होते हुए रजनी चौक जानेवाली सड़क पर सभी प्रकार के वाहनों का आना जाना दोपहर 2 बजे से रात 9 बजे तक बंद रहेगा. – पूर्णिया सिटी से सदर थाना के सामने से पूर्णियों स्टेशन होते हुए खुश्कीबाग आनेवाली सड़क पर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश दोपहर 2 बजे से रात 2 बजे तक बंद रहेगा. – नेवालाल चौक से मरंगा की ओर आनेवाली मुख्य बाईपास सड़क पर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा. जबकि अन्य सभी सड़क मार्गों पर वाहन सुचारू रूप से चलेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel