पूर्णिया. गल्ला व्यापारी से 10 लाख 5 हजार रुपये लूट मामले में घटना के छठे दिन भी पुलिस के हाथ खाली हैं, जबकि असली को गच्चा देने वाले इन नकली पुलिस वालों की पहचान में केहाट थाना की पुलिस बस स्टैंड से लेकर शिवपुरी स्थित काली फ्लोर मिल तक के सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाल चुकी है. बदमाशों की पहचान के लिए पीड़ित गल्ला व्यापारी को पुलिस ने दो बार सहरसा से बुलाकर बस स्टैंड से पॉलिटेक्निक चौक तक लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज दिखायी है. व्यापारी दिनेश गुप्ता के अनुसार, पुलिस द्वारा दिखाये गये सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में बदमाश नहीं दिख रहे हैं. फ्लोर मिल जहां व्यापारी को नकद भुगतान किया गया, वहां के सीसीटीवी कैमरे में केवल व्यापारी ही दिख रहा है, जो नकद बैग में लेकर टोटो पर बैठ कर पॉलिटेक्निक चौक की ओर जा रहा है. व्यापारी के अनुसार, रुपये से भरा बैग लेकर बदमाश स्कूटी से पॉलिटेक्निक चौक की ओर भागे थे, ऐसे में अनुसंधान कर रही पुलिस को मरंगा स्थित टाॅल प्लाजा मेें लगे सीसीटीवी कैमरे का पुुटेज खंगालने पड़ेंगे. यहां से गुजरने वाले कोई भी कैमरे की नजर से नहीं बच सकता है. पुलिस की नजर नये नये तरकीब से अपराध के लिये चर्चित कटिहार जिले के कोढ़ा गैंग पर भी है. यही वजह है कि सीसीटीवी फुटेज के द्वारा पुलिस उन बदमाशों तक पहुंचने में जद्दोजहद कर रही है. पीड़ित गल्ला व्यापारी के अनुसार, घटनास्थल के पास लगा पुलिस प्रशासन का कैमरा बंद होने के कारण घटना का दृश्य कैद नहीं हो सका. बहरहाल इस प्रकार की तीन घटना बीते 6 वर्ष में शहर के तीन थाना क्षेत्र में हो चुकी है. पुलिस को अब तक ऐसे किसी घटना के उदभेदन में सफलता नहीं मिली है. मामलें में केहाट थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि अब तक के प्राप्त सीसीटीवी फुटेज से अपराधी की पहचान नहीं हो सकी है. इस घटना का अनुंसंधान जारी है. गौरतलब है कि बीते 24 जून को सहरसा के पतरघाट के एक गल्ला व्यापारी से दो अपराधियों ने पुलिसिया रौब दिखा कर 10 लाख 5 हजार रुपये लूट कर फरार हो गया था. गल्ला व्यापारी शिवपुरी स्थित फ्लोर मिल से 45 टन गेहूं बेच कर नकद रुपये लिया था और टोटो पकड़ कर कोर्ट स्टेशन जा रहा था. इस दौरान बस स्टैंड के पास पुलिसिया रौब दिखा कर अपराधियों ने चेकिंग की बात कह कर व्यापारी से रुपये का बैग ले लिया और थाना आओ कह कर भाग निकला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है