डगरूआ. एनडीपीएस एक्ट के तहत डगरूआ थाना में दर्ज तीन कांडों के फरार अभियुक्त जलालुद्दीन उर्फ जलाल साकिन तेलनिया रहिका वार्ड नंबर 2 थाना डगरूआ,पूर्णिया को दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. डगरूआ थाना के पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त स्मैक कारोबार से जुड़ा था.जो डगरूआ थाना क्षेत्र के अलावा कई स्थानों पर खुद के स्मैक कारोबार से कई लोगों को जोड़कर प्रतिबंधित मादक पदार्थों की खेप गंतव्य तक भेजने व पहुंचाने का काम कर रहा था. बताया गया कि इसके विरुद्ध डगरूआ में तीन अलग-अलग कांड संख्या में पूर्व में दर्ज किए गए थे. पुलिस निरीक्षक ने बताया कि गुप्त सूचना के आलोक में पुलिस अवर निरीक्षक सह अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार गौतम,वीरेंद्र यादव,सहायक अवर निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह,अजीत प्रसाद सिंह सहित अन्य सशस्त्र बलों की टीम ने दबोचा लिया जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है