23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से की विभिन्न बैंकों व होटलों की सघन जांच पड़ताल

बैंक के सुरक्षा गार्ड को सतर्कता बरतने की दी हिदायत

बैंक के सुरक्षा गार्ड को सतर्कता बरतने की दी हिदायत होटल पर रुकने वाले लोगों के रिकार्ड रखने का दिया निर्देश पूर्णिया. एसपी स्वीटी सहरावत के निर्देश पर बुधवार को पुलिस ने अपने-अपने थान क्षेत्रों में आनेवाले विभिन्न बैंकों और होटलों की जांच की. इस जांच का उद्देश्य सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करना और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखना था. इस दौरान पुलिस ने पुलिस ने बैंकों में सुरक्षा प्रणालियों, सीसीटीवी कैमरों और अलार्म सिस्टम की जांच की.इसके बाद बैंक परिसर में मौजूद लोगों को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया. निरीक्षण के दौरान पुलिस ने ग्राहकों से बैंक आने के उद्देश्य, उनके पासबुक समेत अन्य कागजात की जांच की तथा उन्हें आवश्यक निर्देश दिया. साथ ही बैंक परिसर में उपस्थित सुरक्षा गार्ड को भी सतर्क रहने का निर्देश दिया. थानाध्यक्ष ने बैंक आये ग्राहकों को सुझाव दिया कि अपना निकासी फॉर्म वे स्वयं भरें. किसी अनजान से सहायता न लें. फॉर्म भरने का लाभ उठाकर उचक्के आपकी राशि उड़ा सकते हैं. अपनी निकासी की गयी राशि को थैले में, हैंड बैग में या बगल में न दबाएं. उसे अपनी पॉकेट में रखकर सुरक्षित ले जाएं. किसी संदिग्ध व्यक्ति को देखते ही बैंक व पुलिस प्रशासन को सूचित करें.इसी तरह पुलिस द्वारा मंगलवार की रात होटल जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने होटल/रेस्टोरेंट संचालकों को सुरक्षा की दृष्टि से होटल पर रुकने वाले लोगों के रिकार्ड रखने, सीसीटीवी कैमरे चालू हालत में रखने तथा होटल/ढाबों पर रेट लिस्ट चस्पा करने सम्बन्धी जरुरी हिदायतें दी गयी. संदिग्ध व्यक्ति व गतिविधि की सूचना तुरन्त पुलिस को देने हेतु बताया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel