23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

10 लाख रुपये लूट मामले में पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज

10 लाख रुपये लूट मामले

प्रभात खबर फाॅलोअप

पूर्णिया. मंगलवार को पुलिसिया रौब दिखा कर सहरसा जिले के एक गल्ला व्यापारी से 10 लाख 5 हजार रुपये लूट मामले में पीड़ित के आवेदन पर केहाट थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. इस मामले में पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है. थानाध्यक्ष उदय कुमार के अनुसार शिवपुरी स्थित काली फ्लोर मिल से लेकर घटनास्थल तक लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला जा रहा है. अपराधी की पहचान के लिये व्यापारी को साथ रखा गया है. अब तक लूटरे की पहचान नहीं हो सकी है. उन्होंने बताया कि फ्लोर मिल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी देखा गया है.

फ्लोर मिल से ही पीछा कर रहा था बदमाश

पुलिसिया जांच पड़ताल के अनुसार बदमाश फ्लोर मिल से ही गल्ला व्यापारी का पीछा कर रहा था. बस स्टैंड एवं आरएनसाह चौक के पास भीड़ भाड़ वाले जगह को उसने चुना और टोटो सवार व्यापारी को वहीं रोक कर पुलिसिया रौब दिखा कर जांच के नाम पर उसके रुपये से भरा बैग ले लिया और थाना आने को कहा. पीड़ित व्यापारी सहरसा जिले के पतरघाट क रहनेवाला है.

पुलिसिया रौब दिखाकर व्यापारियों से लूट की यह चौथी घटना

बीते 6 वर्ष में पुलिसिया रौब दिखा कर व्यापारियों से रुपये लूट लेने की यह चौथी घटना है. इ चारो घटनाओं में कई समानतायें हैं. इन चार घटनाओं में रुपये लूटने वाले व्यक्ति की उम्र 40 से 45 वर्ष के बीच की रही थी. इन घटनाओं से यह प्रतीत होता है कि यह व्यक्ति बहुत ही चालाक व्यक्ति है और अब तक पुलिस की पकड़ में नहीं आया है. यह व्यक्ति सीधे साधे गांव के व्यवसायियों को टार्गेट कर पुलिस वाला बन कर उन्हें थाना चलने का रौब दिखा कर रुपये उड़ा लेता है. अब तक के हुए घटनाओं से यह स्पष्ट हो रहा है कि यह वही एक व्यक्ति है, जो पुलिस की भाषा शैली को भलीभांति जानता है और उसका इस्तेमाल व्यापारियों से रुपये छिनतई में कर चंपत हो जाता है. यह व्यक्ति स्थानीय है या फिर बाहर का यह खुलासा नहीं हो सका है.

2019 के मई महीने में हुई थी पहली घटना

मंगलवार को हुइ घटना से 6 वर्ष पहले इस तरह की पहली घटना वर्ष 2019 के मई महीने में हुई थी. इसमें अररिया जिले के बसेटी के एक किराना व्यवसायी से रिमांड होम के पास एक व्यक्ति ने पुलिस वाला बन कर एक लाख रुपये छीन कर फरार हो गया था. इसे भी लूटने वाले व्यक्ति ने रुपये लेने के बाद थाना आने की बात कही थी. जब पीड़ित केहाट थाना पहुंचा तो व्यापारी की आपबीती सुन कर पुलिस भौंचक रह गयी.

दो माह बाद हुई दूसरी घटना

इस घटना से दो महीने बाद जुलाई माह में सदर थाना क्षेत्र के गुलाबबाग लोहा पट्टी के पास पटवा बेचकर घर जा रहे एक किसान से 60 हजार रुपये छीन लिया था.

21 मई 2020 को हुई तीसरी घटना

21 मई 2020 को तीसरी घटना हुई जब खुद को पुलिस बता कर एक शातिर ने एक किराना व्यवसायी से एक लाख रुपये लूट कर फरार हो गया था. यह घटना शहर के पंचमुखी मंदिर के पास हुई थी. पीड़ित व्यवसायी विश्वनाथ भगत सहरसा जिले के बसनही थाना क्षेत्र के महुआ बाजार का रहनेवाला बताया गया था. इस घटना में भी बदमाशों ने पुलिसिया रौब दिखाकर क लाख रुपये निकाल रूपये लूट लिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel