भवानीपुर. पुलिस अधीक्षक स्वीटी सेहरावत के आदेशानुसार शनिवार की संध्या से देर रात्रि तक सघन विशेष जांच अभियान प्रखंड क्षेत्र में चलाया गया. शनिवार की 5 बजे संध्या से देर रात्रि भवानीपुर थाना चौक, बलिया थाना अंतर्गत भवानीपुर बलिया मुख्य सड़क मार्ग, अकबरपुर थाना अंतर्गत डुमरा गांव के पास विशेष सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. जांच अभियान में भवानीपुर थाना में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी विकास कुमार, सअनि विनोद कुमार सअनि सुभाष कुमार, बलिया थाना क्षेत्र में बलिया थानाध्यक्ष अजय कुमार अकबरपुर थाना क्षेत्र में अकबरपुर थानाध्यक्ष अनुज कुमार राज मुस्तैद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है