जलालगढ़. जलालगढ़ थाना के कांड संख्या 145/24 के फरार अभियुक्त के घर पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया. रविवार को जलालगढ़ थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि थानाक्षेत्र के खाता हाट निवासी कर्ण कुमार गोस्वामी घटना के बाद से फरार है. बताया कि 19 जुलाई 2024 को दो पक्षों में हुई मारपीट के बाद जलालगढ़ थाना में मामला दर्ज कराया गया था. पूर्णिया न्यायालय के आदेश पर फरार अभियुक्त के घर की कुर्की जब्ती करने को लेकर इश्तेहार चिपकाया गया है. मौके पर थानाध्यक्ष के साथ थाना के अनि शिवम कुमार, सअनि मो सरफराज सदल बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है