22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वैशाखी गुरुपर्व को ले निकली प्रभातफेरी, आज मनेगी वैशाखी

आज मनेगी वैशाखी

पूर्णिया. जिले के मुख्य गुरुद्वारा में वैशाखी गुरुपर्व को लेकर शनिवार को प्रभातफेरी निकाली गयी. ये प्रभातफेरी गुरुद्वारे से निकल कर आरएन साव चौक होते हुए आस्था मंदिर, फोर्ड कंपनी चौक, नवरतन हाता, गांगुली पाड़ा, झंडा चौक, कालीबाड़ी चौक होते हुए वापस गुरुद्वारे तक पहुंची. इस क्रम में बड़ी संख्या में सिख अनुयायी स्त्री, पुरुष, युवा और बच्चे इस प्रभातफेरी में शामिल रहे. पूरे रास्ते भजन का कार्यक्रम चलता रहा. गुरुद्वारे में वापसी के बाद भजन कीर्तन का आयोजन किया गया उसके पश्चात निशान साहब की सेवा की गयी और पोशाक बदले गये. श्री गुरु नानक सत्संग सभा पूर्णिया गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार दलजीत सिंह विरदी ने बताया कि 11 अप्रेल से 13 अप्रेल तक 326 वां खालसा जन्मदिवस वैशाखी गुरु पर्व का गुरुद्वारा में आयोजन किया गया है. जिसके तहत 11 अप्रेल को दिन के साढ़े दस बजे से अखंड पाठ आरम्भ किया गया. इसके दुसरे दिन शनिवार को प्रभातफेरी निकाली गयी. जिसके बाद भाई संजय कुमार जायसवाल और उनके परिवार की ओर से निशान साहब की सेवा की गयी. वहीं भजन कीर्तन और लंगर का वितरण किया गया. इसके पश्चात शाम में भी दीवान साहब की सेवा में भजन कीर्तन किया गया और रात्रि में लंगर की व्यवस्था रही. आखिरी दिन 13 अप्रेल को यानि आज प्रातः 10 बजे अखंड पाठ की समाप्ति के बाद कीर्तन एवं बाहर से आये गुणी ज्ञानी का प्रवचन और अरदास का आयोजन रहेगा वहीं प्रसाद वितरण और गुरु का लंगर दिन के 1 बजे से अनवरत जारी रहेगा. उन्होंने यह भी बताया कि रविवार को वैशाखी के मौके पर सुबह से ही पटियाला से पधारे भाई सुरजीत सिंह रागी जत्थे द्वारा शब्द भजन कीर्तन आदि का कार्यक्रम चलेगा और दोपहर को लंगर के साथ गुरुपर्व का समापन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel