पूर्णिया. पूर्णिया विवि में यूएमआइएस सेवा को लेकर प्री बिड मीटिंग आज होगी. पूर्णिया विवि की वेबसाइट पर जारी सूचना के अनुसार, विवि सीनेट हॉल में प्री बिड मीटिंग होगी. इस मीटिंग के दौरान अतिरिक्त क्वेरी पर विवि विस्तार से जानकारी देगा. इसके लिए विवि की ओर से आइटी सेल प्रभारी डॉ. नवनीत कुमार और बजट एंड अकाउंट ऑफिसर प्रो सुनील कुमार को जवाबदेही दी गयी है. गौरतलब है कि वर्तमान में कार्यरत एजेंसी की सेवा अवधि 31 मई को समाप्त हो रही है. इसे लेकर विवि प्रशासन की ओर से नये सिरे से चयन की प्रक्रिया की जा रही है. पिछली बार इस दिशा में बैठकों में छात्र नेताओं को भी अनौपचारिक तौर पर बुलाया गया था जिससे कि ऑनलाइन कार्यों में छात्र-छात्राओं को हो रही समस्याओं को स्पष्टता से रखा जा सके और कुछ महत्वपूर्ण सुझाव भी सामने आ सके. ऐसा करने से यूएमआइएस सेवा में सुधार देखा गया. अब अग्रेतर सुधार के लिए अपनी भूमिका के लिए विवि प्रशासन के रूख का छात्र संगठन इंतजार कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है