26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मिल्लिया कान्वेंट इंग्लिश स्कूल में मनायी गई मुंशी प्रेमचंद की जयंती

पूर्णिया

पूर्णिया. शहर के रामबाग स्थित मिल्लिया कान्वेंट इंग्लिश स्कूल में प्रख्यात कथाकार मुंशी प्रेमचंद की 147 वीं जयंती मनायी गयी. इस मौके पर आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे साहित्यकार डॉ रामनरेश भक्त ने कहा कि मुंशी प्रेमचंद का साहित्य समाज और देश-काल की धरोहर है. उन्होंने मनोरंजन के साथ-साथ सामाजिक, आर्थिक और तात्कालीन समस्याओं और कुरीतियों को उजागर करने वाला साहित्य रचा. छात्रों की पाठ्य-पुस्तकों में प्रेमचंद की रचनाएं शामिल रहती हैं. डॉ रामनरेश भक्त ने कहा कि मुंशी प्रेमचंद ने तीन सौ से अधिक कहानियों का लेखन किया है. गोदान,गबन, रंगभूमि, कर्मभूमि, निर्मला जैसे प्रसिद्ध उपन्यास लिखें हैं.इससे पहले कार्यक्रम का आगाज़ करते हुए विद्यालय के प्राचार्य युगल किशोर झा ने कहा कि प्रेमचंद का साहित्य समाज का आईना है. उनकी रचनाओं में दुःख भी है और सुख भी. लगाव भी है, अलगाव भी. प्रेमचंद ने अपनी कहानियों और उपन्यासों के जरिए लोगों में जागरूकता पैदा करने का कार्य किया है. प्रेमचंद का साहित्य बच्चों के लिए भी उतना ही उपयोगी है जितना समाज के लिए. उन्होंने प्रेमचंद की रचनाओं ईदगाह,नमक का दारोगा,पंच परमेश्वर,दो बैलों की कथा का जिक्र करते हुए कहा कि प्रेमचंद ने समाज के हर वृत्तियों और प्रवृत्तियों पर अपनी कलम चलाई.

साहित्य समाज का पथ प्रदर्शक: डॉ असद इमाम

मिल्लिया एजुकेशनल ट्रस्ट के निदेशक सह सचिव डॉ असद इमाम ने कहा कि साहित्य और साहित्यकार हमारे समाज के पथ प्रदर्शक होते हैं. साहित्य ही हमें अपने समय के समाज और राजनीतिक, आर्थिक परिवेश को दर्शाता है. आज भी प्रेमचंद की उपयोगिता बनी हुई है. इस अवसर पर बच्चों ने एक से बढ़कर एक रोचक कार्यक्रम किए. प्रेमचंद के सुविचार, पंच परमेश्वर, प्रेमचंद का साक्षात्कार, प्रेमचंद पर लिखित गीत, की प्रस्तुति की गई. कार्यक्रम की तैयारी में निम्मी रज़ा नौशीन,मीनू कुमारी,लाराईब फातिमा, शालिनी पंजीयार,राज देवनाथ,ने अपना योगदान दिया.

फोटो. 31 पूर्णिया 10- समारोह में उपस्थित अतिथि एवं अन्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel