22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वास्थ्य केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं की हुई प्रसव पूर्व जांच

स्वास्थ्य केंद्रों पर

पूर्णिया. प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत जिले स्थित सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच (एएनसी) की गई. सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया ने बताया कि इस अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं का वजन, ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन, शुगर, एचआईवी एवं मलेरिया से बचाव को लेकर जांच की गई. इसके अलावा उन्हें पौष्टिक आहार में हरी सब्जियां, ताजे फल एवं नियमित तौर पर आयरन की गोली खाने के लिए जागरूक किया गया. सिविल सर्जन ने बताया कि जच्चा व बच्चा को स्वस्थ रखने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान कार्यक्रम का संचालन किया जाता है. इसके तहत प्रत्येक महीने के 9 व 21 तारीख को सभी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर विशेष रूप से कैंप का आयोजन किया जाता है. जिसमें गर्भवती महिलाओं की सभी तरह की आवश्यक जांच, चिकित्सीय सलाह के साथ साथ अभिभावकों को भी प्रसव से संबंधित जोखिमों की जानकारियां दी जाती हैं.

नियमित अंतराल पर किया जाता है फॉलोअप

जिला कार्यक्रम समन्यवक (डीपीसी) डॉ सुधांशु शेखर ने बताया कि ज़िले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच (एएनसी) की जाती है. उन्होंने बताया कि जटिल स्थिति वाली गर्भवती महिलाओं को विशेष श्रेणी में रख कर उनकी अलग से जांच कराते हुए स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा नियमित अंतराल पर उनका फॉलोअप भी किया जाता है. उन्होंने सलाह के तौर पर कहा कि गर्भवती महिलाओं को ध्यान रखना चाहिए कि समय से संतुलित आहार एवं अपने भोज्य पदार्थ में विटामिन्स को आवश्यक रूप से शामिल करें. तेल, घी या अन्य मसालेदार खाने से परहेज़ करें अगर किसी कारणवश बुखार हो जाए तो घबराएं नहीं. प्रतिदिन हल्का व्यायाम जरूर करें ताकि वे तनाव से दूर रह सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel