पूर्णिया. पूर्णिया विवि की ओर से समर्थ पोर्टल के माध्यम से स्नातक में नामांकन शुरू करने की तैयारी चल रही है. आज इसपर विवि नामांकन समिति अपनी मुहर लगा सकती है. अगर ऐसा होता है तो समर्थ पोर्टल के माध्यम से नामांकन लेनेवाला सूबे का यह पहला विश्वविद्यालय बन जायेगा. दरअसल, आज विवि नामांकन समिति की अहम बैठक होगी. इस बैठक में यूजी प्रथम सेमेस्टर सत्र 2025-26 में नामांकन के लिए ऑनलाइन अप्लाई लिये जाने पर सहमति कायम की जायेगी. गौरतलब है कि सीमांचल के तीन दर्जन से अधिक कॉलेजों में 50 हजार से ज्यादा सीटों पर नामांकन होंगे. अगर आठ नये महाविद्यालयों को अस्थायी संबंधन की स्वीकृति राज्य सरकार ने दे दी तो कॉलेजों और सीटों में इजाफा हो जायेगा. फिलहाल, इन आठ कॉलेजों के लिए सिंडिकेट का अनुमोदन प्राप्त कर पूर्णिया विवि आगे की प्रक्रिया में जुटा है. गौरतलब है कि प्रवेश परीक्षा के जरिये यूजी में नामांकन लेने की शुरुआत भी पूर्णिया विवि ने ही की थी. स्थापना के प्रथम वर्ष में हुए इस प्रयोग को काफी सराहा भी गया था. बाद में यूएमआइएस की लचर सेवा के कारण विवि को कई बार असहज स्थिति से गुजरना पड़ा. इसलिए इस बार समर्थ पोर्टल के विकल्प पर गंभीरतापूर्वक विचार कर विवि आगे की ओर कदम बढ़ा रहा है. विवि मीडिया पदाधिकारी प्रो. संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आज नामांकन कमेटी की बैठक होगी. बैठक के बाद विवि प्रशासन की ओर से मीडिया को ब्रीफ भी किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है