23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्णिया सिटी में शुरू हुई भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा की तैयारियां

पूर्णिया

पूर्णिया. आषाढ़ मास में हर साल पूर्णिया सिटी में निकाली जाने वाली भगवान जगन्नाथ की ऐतिहासिक रथ यात्रा की भव्य तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. यहां हर साल रथों पर सवार होकर भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा नगर भ्रमण को निकलते हैं. हर वर्ष की तरह इस बार भी आषाढ़ माह शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि 27 जून को पूर्णिया सिटी स्थित जगन्नाथ मंदिर से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाएगी. इस रथ यात्रा को यादगार बनाने के लिए जगन्नाथ मंदिर समिति ने कवायद तेज कर दी है. जगन्नाथ रथ यात्रा को इस बार और बेहतर करने के उद्देश्य से रविवार को जगन्नाथ मंदिर समिति की बैठक आहूत की गई जिसमें रथ यात्रा के साथ भंडारा और कई अन्य कार्यक्रमों के आयोजन का निर्णय लिया गया. बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा पूर्णिया सिटी से निकलेगी. सिटी से खुशकीबाग, कप्तान पाड़ा, ओवर ब्रिज होते हुए गुलाबबाग जीरोमाईल तक जाएगी. यहां इस बार सुनौली चौक आने की बजाय जीरोमाइल से इंडियन पब्लिक स्कूल वाले रोड पर आएगी और फिर गुलाबबाग-सिटी रोड होते हुए सिटी नाका चौक होते हुए वापस श्री जगन्नाथ मंदिर पहुंचेगी जहां भगवान श्री जगन्नाथ के जयघोष के साथ रथयात्रा का समापन किया जाएगा. बैठक में श्रीसत्यनारायण पूजा एवं अखंड श्रीरामचरितमानस पाठ को लेकर भी विचार विमर्श किया गया. बैठक में मनजीत सिंह, राकेश राय,उमेश चौधरी, अजय दास,विजय शंकर राउत, बिट्टू कुमार, काशी चौधरी, अंगू उरांव, पप्पू श्रीवास्तव, माणिक मंडल, गणपत मंडल, राजकुमार यादव, मंटू मंडल,रत्न साह, नित्यानंद दास, गजेन्द्र मंडल, भोलू दूबे, सिदाम दास, गौरव मंडल, निखिल झा, मनोझ झा, कृष्णा झा, प्रीतम कुमार, रामलाल दास, कलिया दास समेत कई स्थानीय नागरिक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel