30 अप्रेल को स्थानीय टाउन हॉल में होगा आयोजन
पूर्णिया. जिले में भगवान परशुराम जन्मोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू हो गयी हैं. यह जन्मोत्सव ब्रह्मशक्ति के बैनर तले आगामी 30 अप्रैल को स्थानीय टाउन हॉल में मनाया जायेगा. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा. परशुराम जन्मोत्सव की तैयारी को लेकर ब्रह्मशक्ति द्वारा बैठक कर रूप रेखा तैयार की जा रही है, जबकि संगठन द्वारा जनसंपर्क कर लोगों को आमंत्रण किया जा रहा है. ब्रह्मशक्ति के जिलाध्यक्ष अमरनाथ उपाध्याय ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी परशुराम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए अधिक संख्या में ब्राह्मणों को जोड़ने पर जोर दिया जा रहा है. वही सनातन सेवा संघ के अध्यक्ष राजीव राय बबली ने कहा कि भगवान परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर टाउन हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से भक्ति का माहौल रहेगा. उन्होंने कहा कि जन्मोत्सव की व्यापक स्तर पर तैयारी हो रही है. श्री बबली ने जिलेवासियों से भगवान परशुराम जन्मोत्सव में आने की अपील की है. इस मौके पर डॉ संजीव झा, राहुल झा, कन्हैया झा, पिंटू मिश्रा, अर्नेंदुन झा, सोहन झा, अंबरीष झा, नीलाभ रंजन झा, सुदर्शन मिश्रा, निखिल मिश्रा, बम बम झा आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है