पूर्णिया. आगामी 17 जुलाई को महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी के पूर्णिया आगमन की तैयारी जोरों पर है. श्री गांधी पूर्णिया में समाजवादियों, गांधीवादियों एवं अन्य सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे. इससे पहले गांधीजी, फणीश्वरनाथ रेणु, डॉ. आंबेडकर की प्रतिमाओं पर अलग-अलग जगह श्रद्धांजलि देंगे. जय प्रकाश सेवा संस्थान में लोकनायक जयप्रकाश की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जयप्रकाश सेवा संस्थान से पदयात्रा कला भवन पूर्णिया तक करेंगे. उसके बाद कला भवन में कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. यह जानकारी आयोजन समिति के संयोजक प्रो आलोक कुमार ने दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है