– मां के शव को दफन करने के बाद अब दोनों बच्चों को क्रियाकर्म की चिंता – हादसे में तीन मौत के बाद से थम नहीं रहे आंसू जानकीनगर. जानकीनगर में सड़क हादसे में तीन मौत के बाद पीड़ित परिवारों की आर्थिक तंगी हावी हो गयी है. पोस्टमार्टम से शव आने के बाद ननकी देवी के अंतिम – संस्कार के उनके बेटे-बेटी बारह वर्षीय प्रियांशु कुमार और दस वर्षीय शबनम कुमारी के पास पैसे नहीं थे.इसके कारण मां मृतका ननकी देवी के शव को दफन करना पड़ा.वहीं मृतका चंदन देवी और उसकी बेटी कोमल को भी दफन किया गया. दोनों ही परिवारों में मौत के तीसरे दिन भी आंखों के आंसू रूकने का नाम नहीं ले रहे है. मृतका ननकी देवी के पुत्र प्रियांशु अपनी छोटी बहन को देखकर रोते बिलखते यह कह रहा है कि अब हमलोगों को कौन देखेगा. मां का क्रियाकर्म कैसे होगा.दोनों ही परिवार के लोगों को मदद के लिए भी अबतक कोई नहीं आया है.लोगों ने सिर्फ मदद करने का भरोसा दिलाया है. वहीं तीनों मृतिका के परिजनों की ओर से मौत के तीन दिन बाद भी जानकीनगर थाना पुलिस को कोई लिखित आवेदन नहीं मिल पाया है. पुलिस अबतक मामला भी दर्ज नहीं कर पायाी है. न ही सीसीटीवी फुटेज कैमरा में फरार स्कॉर्पियो की भी तलाश हो सकी है. वहीं जानकीनगर थानाध्यक्ष परिक्षित पासवान ने बताया कि अब सड़क हादसे में मौत होने पर यातायात थाना में प्राथमिकी दर्ज की जाती है. इस बाबत यातायात प्रभारी पूर्णिया सुनील कुमार राय ने बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर अबतक लिखित आवेदन नहीं मिला है.पीडित पक्ष की ओर लिखित आवेदन मिलते ही मामला दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएगी.घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज कैमरा को खंगाला जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है