23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अचानक परीक्षा केंद्र बदले जाने से पीयू व मिल्लिया एजुकेशनल ट्रस्ट आमने-सामने

भविष्य में पूर्णिया विवि की किसी भी परीक्षा का केंद्र नहीं बनेंगे

– मिल्लिया एजुकेशनल ट्रस्ट ने दी चेतावनी- भविष्य में पूर्णिया विवि की किसी भी परीक्षा का केंद्र नहीं बनेंगे – निदेशक ने कहा- संस्थान की छवि को धूमिल करने की साजिश, पूर्णिया विवि आगे आकर बताये वस्तुस्थिति पूर्णिया. पीजी सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा को लेकर मिल्लिया एजुकेशनल ट्रस्ट के कॉलेज में निर्धारित दो परीक्षा केंद्र को अचानक बदले जाने के बाद पूर्णिया विवि और मिल्लिया एजुकेशनल ट्रस्ट आमने-सामने हो गये हैं. मिल्लिया एजुकेशनल ट्रस्ट ने उसके अन्य संस्थानों में भी कोई भी परीक्षा कराने से भी इनकार कर दिया है. इस संबंध में विवि मीडिया पदाधिकारी प्रो. संतोष कुमार सिंह ने केवल इतना बताया कि स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षा केंद्रों में अपरिहार्य कारणों से बदलाव किया गया है. मिल्लिया कनीज फातिमा वूमन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज रामबाग पूर्णिया का केंद्र बदलकर पूर्णिया कॉलेज को बनाया गया है. जबकि मिल्लिया फखरूद्दीन अली अहमद बीएड टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज पूर्णिया का परीक्षा केंद्र बदलकर बीएमटी लॉ कॉलेज पूर्णिया को बनाया गया है. यह परीक्षा 30 जून से 5 जुलाई तक चलेगी. इधर, मिल्लिया एजुकेशनल ट्रस्ट के डायरेक्टर डॉ. मो. असद इमाम ने इस प्रकार से परीक्षा केंद्र बदले जाने पर अपनी आपत्ति जतायी है. बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में डा. इमाम ने मांग की कि जिस आधार पर परीक्षा केन्द्र का बदलाव हुआ है, उस बारे में विवि को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए. डॉ. इमाम ने बताया कि महाविद्यालय परिसर में परीक्षा लेने का निर्णय पूर्णिया विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों का ही था. दूरभाष के माध्यम से हुई बात के बाद दिनांक 03.06.2025 को विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों ने स्वंय उपस्थति होकर निरीक्षण किया. इसके पश्चात विश्वविद्यालय से ई मेल के माध्यम से पत्रांक पीआरएनयू /2370/25 दिनांक 19.06.2025 के तहत महाविद्यालय में परीक्षा की लिखित सूचना दी गई . पुनः दिनांक 23.06.2025 को परीक्षा केन्द्र का बदलाव का पत्र पीआरएनयू /2379/25 प्रकाशित हुआ. डॉ. इमाम ने बताया कि परीक्षा केंद्र बदले जाने के बाद हमारे संस्थान की छवि को धूमिल करने की साजिश की गयी है. हमारी आपत्ति इस बात को लेकर है कि परीक्षा केंद्र बदले जाने का जो आधार मीडिया में उछाला गया वह काफी निदंनीय है. हम चाहते हैं कि पूर्णिया विवि खुद आगे आकर संपूर्ण साक्ष्य के साथ मिल्लिया एजुकेशनल ट्रस्ट के संस्थानों के बारे में फैलाये गये भ्रामक तथ्यों का खंडन करे . डॉ. इमाम ने बताया कि इस मसले को लेकर उन्होंने विवि के पदाधिकारियों से मिलकर एमइटी के रूख से अवगत करा दिया है. पूर्णिया विवि से यह भी मांग की गयी है कि जब मिल्लिया की दो संस्था के लिए इतना नारात्मक सोच रखी जा रही है तो आने वाले समय में मिल्लिया एजुकेशनल ट्रस्ट के अंर्तगत किसी भी संस्था में विश्वविद्यालय द्वारा किसी भी परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाये. आगामी 30.06.2025 से सीबीसीएस -4 जून 2025 की परीक्षा एमआइटी पूर्णिया परिसर में आयोजित होनेवाली परीक्षा को भी मिल्लिया एजुकेशनल ट्रस्ट के निदेशक के निर्देशानुसार एमआइटी पूर्णिया के प्राचार्य परीक्षा लेने में असमर्थ हैं. इस मौके पर मिल्लिया कनीज फातिमा वूमन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज रामबाग की प्रिंसिपल कंचन गुप्ता, मिल्लिया फखरूद्दीन अली अहमद बीएड टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज पूर्णिया के प्रिंसिपल डॉ. शाहबाज रिजवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel