बैसा . कांग्रेस पार्टी के जिला महासचिव सह मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष सिकन्दर आलम उर्फ दारा के नेतृत्व में अमौर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में हर घर कांग्रेस का झंडा अभियान के तहत व्यापक जनसंपर्क किया गया. इस कार्यक्रम में कांग्रेस नेता ने घर-घर जाकर लोगों से सीधा संवाद स्थापित किया और कांग्रेस की वैचारिक परंपरा, ऐतिहासिक योगदान और समकालीन नीतियों से उन्हें अवगत कराया. अभियान के दौरान कांग्रेस का झंडा घरों पर लगाया गया और जनसंवाद के माध्यम से यह भी बताया कि कैसे कांग्रेस ने स्वतंत्रता संग्राम से लेकर आधुनिक भारत के निर्माण तक प्रत्येक मोड़ पर देश को नेतृत्व प्रदान किया है. विशेषकर सामाजिक न्याय, अल्पसंख्यक अधिकारों, संविधान की रक्षा,शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में पार्टी के द्वारा किए गए ऐतिहासिक प्रयासों को रेखांकित किया गया. इस दौरान सिकन्दर आलम उर्फ दारा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सिर्फ एक राजनीतिक दल नहीं,बल्कि एक विचार है जो भारत के लोकतांत्रिक, धर्मनिरपेक्ष और समावेशी मूल्यों को आत्मसात करती है. हर घर कांग्रेस का झंडा अभियान का उद्देश्य न केवल पार्टी की मौजूदगी को जमीनी स्तर पर मजबूत करना है बल्कि यह भी सुनिश्चित करना है कि जनता की आवाज और उनके अधिकारों की सुरक्षा के लिए कांग्रेस सदैव तत्पर रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है