26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अगस्त के अंत तक हो सकता है बिहार के इस एयरपोर्ट का उद्घाटन, हुई हाई लेवल बैठक, अबतक कितना हुआ काम?

Purnia Airport: पूर्णिया एयरपोर्ट को अगस्त के अंतिम सप्ताह तक शुरू करने की तैयारी तेज हो गई है. टर्मिनल बिल्डिंग से लेकर संपर्क मार्ग तक निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. सरकार और एएआई के शीर्ष अधिकारियों ने प्रगति की समीक्षा की है. उम्मीद है कि उड़ानें जल्द शुरू होंगी.

Purnia Airport: बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी है. अगर सबकुछ ठीक रहा तो बिहार में आचार संहिता लागू होने से पूर्व पूर्णिया एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू हो जायेगी. इसके लिए युद्धस्तर पर तैयारी की जा रही है. इसी कड़ी में गुरूवार को पूर्णिया एयरपोर्ट पर बिहार सरकार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा और एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन विपिन कुमार की अध्यक्षता में हाइलेबल मीटिंग हुई. मीटिंग में हवाई सेवा की अबतक की तैयारियों की समीक्षा की गयी. एयरपोर्ट पर टर्मिनल भवन समेत अन्य कार्यों में जुटी निर्माण कंपनी को 20 अगस्त तक पूरा करने का डेट लाइन दी गयी है. अनुमान लगाया जा रहा है कि अगस्त के अंतिम सप्ताह में इसका उद्घाटन हो जायेगा.

जानिए लेटेस्ट अपडेट

बैठक के दौरान पूर्णिया एयरपोर्ट को यथाशीघ्र शुरू करने के लिए इंट्रीम टर्मिनल बिल्डिंग, एप्रोन, रनवे, एप्रोच पथ आदि की अद्मतन स्थिति की गहन समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान सभी संबंधित अभियंताओं एवं मौके पर उपस्थित संवेदक को त्वरित गति से कार्य निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण करने का निदेश दिया गया.

मुख्य सचिव ने पूर्णिया एयरपोर्ट को जाने वाली सभी सड़कों का निर्माण एवं मरम्मत का कार्य त्वरित गति से पूर्ण करने का निर्देश संबंधित कार्यपालक अभियंता को दिया. बैठक से पहले सभी अधिकारियों ने पोर्टा केबिन बिल्डिंग और रोड निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पूर्णिया के डीएम अंशुल कलगार ने मुख्य सचिव को एयरपोर्ट निर्माण और जमीन अधिग्रहण की स्थिति की जानकारी दी.

कौन-कौन हुए शामिल

बैठक में मुख्य सचिव के आलावा एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन विपिन कुमार, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री सचिवालय एस सिद्धार्थ, नगर एवं विमानन के निदेशक डॉक्टर निलेश रामचंद्र देवड़े, पूर्णिया प्रमंडल के आयुक्त राजेश कुमार, डीआइजी प्रमोद कुमार मंडल, डीएम अंशुल कुमार, एसपी स्वीटी सहरावत, इंडियन एयर फोर्स केविंग कमांडर आदि प्रमुख रूप से शामिल थे. इससे पहले मुख्यसचिव लगभग 11 बजे चूनापूर हवाई अड्डा पहुंचे और दोपहर 1.10 बजे चूनापूर हवाई अड्डा से निकल गये.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

स्टेट ऑफ द आर्ट एयरपोर्ट बनेगा पूर्णिया एयरपोर्ट

याद रहे कि पूर्णिया एयरपोर्ट को स्टेट ऑफ द आर्ट एयरपोर्ट बनाया जाना है. पूर्णिया एयरपोर्ट में एप्रोन, टर्मिनल बिल्डिंग, कार्गो कॉम्प्लेक्स, एसी चिल्लर प्लांट, एसटीपी, वॉटर एंड फायर टैंक, इलेक्ट्रिक सब स्टेशन, एविएशन फ्यूल फॉर्म, एडमिन ऑफिस, कमर्शियल प्लाजा, सर्फेस पार्किंग, एयरोब्रिज आदि की सुविधाएं उपलब्ध रहेगी.

पूर्णिया एयरपोर्ट पर पांच एयरोब्रिज के निर्माण को भी डिजाईन में समाहित किया गया है. पूर्व में ही एएआई के वास्तुविद द्वारा पूर्णिया एयरपोर्ट का डिजाईन तैयार कर लिया गया है. एएआई के द्वारा तैयार डिजाइन में पूर्णिया एयरपोर्ट को अत्याधुनिक एयरपोर्ट बनाने की सभी आवश्यकताओं को समाहित किया गया है.

इसे भी पढ़ें : 8 जुलाई तक बिहार के इन जिलों में होगी बारिश, IMD ने 18 जिलों में जारी किया येलो अलर्ट

अबतक की तैयारी

  • टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण कार्य तय समय-सीमा के अंदर पूरा होगा
  • पूर्णिया एयरपोर्ट के संपर्क पथ का निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है
  • सिविल एनक्लेव को जोड़ने के लिए मुख्य रास्ता तैयार किया जा रहा है
  • हवाई अड्डे के निर्माण के लिए चारदीवारी का काम पूरा हो चुका है
  • एनएच- 107 से एयरपोर्ट को कनेक्ट किया जायेगा.
  • भविष्य में पटना-पूर्णिया ग्रीन एक्सप्रेस वे से भी जोड़ने की योजना है.
Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel