22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तपती गर्मी से उबला पूर्णिया, सीजन का सबसे ज्यादा गर्म दिन रहा शनिवार

आसमान से बरसती आग और तपती गर्मी से शनिवार को पूर्णिया समेत पूरा सीमांचल दिन भर उबलता रहा. मौसम के जानकारों की मानें तो इस सीजन में शनिवार पूर्णिया का सबसे ज्यादा गर्म दिन रहा.

आज रात से राहत के आसार, 48 घंटे के अंदर माॅनसून दे सकता है दस्तक

पूर्णिया. आसमान से बरसती आग और तपती गर्मी से शनिवार को पूर्णिया समेत पूरा सीमांचल दिन भर उबलता रहा. मौसम के जानकारों की मानें तो इस सीजन में शनिवार पूर्णिया का सबसे ज्यादा गर्म दिन रहा. क्योंकि दोपहर के समय मौसम का तापमान 40 डिग्री पार कर गया. वैसे, इस भीषण गर्मी के बीच राहत की उम्मीद जगी है. मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार अगले 48 घंटे के बाद मानसून दस्तक दे सकता है. शनिवार को पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 39.4 व न्यूनतम तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया. इससे पहले शुक्रवार को अधिकतम 38.7 व न्यूनतम तापमान 28.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

गौरतलब है कि पिछले एक सप्ताह से भीषण गर्मी और उमस का दौर जारी है. जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है. शनिवार की सुबह ही तेज गर्मी और उमस के साथ शुरू हुई. दिन भर आसमान से सूरज आग उगलता रहा और गर्मी ने खूब सताया. गर्म हवा सूरज के ताप को तेज करती रहीं जिससे झुलसाने वाली गर्मी ने लोगों को बेचैन कर दिया. सुबह साढ़े पांच बजे के करीब सूरज की पहली किरणें ही यह अहसास दिला गईं कि यह दिन अपेक्षाकृत काफी गर्म होगा. आठ बजते-बजते सूरज के तेवर इतने चढ़ गये कि आसमान की ओर देखना भी मुश्किल हो गया. मौसम का मिजाज इतना गर्म था कि दिन के ग्यारह बजे के बाद से ही सड़कों पर सन्नाटा पसरने लगा. शाम में सूरज ढलने के बाद भी उमस भरी गर्मी से लोग बेचैन-बेहाल रहे.

राहत की जगी है उम्मीद

इस बीच शनिवार को आइएमडी द्वारा जारी की गयी सूचना से राहत की उम्मीद जगी है. इसमें मौसम के करवट लेने की सूचना के साथ गरज के साथ बारिश की संभावना बतायी गयी है, जबकि मेघगर्जन, वज्रपात व तेज आंधी-तूफान को लेकर चेतावनी दी गयी है. पूर्णिया मौसम विभाग के सहायक वैज्ञानिक राकेश कुमार ने बताया कि अगले 48 घंटे के अंदर माॅनसून दस्तक दे सकता है जिसका पूर्व असर रविवार की देर शाम के बाद ही दिखने लगेगा. मौसम विभाग ने आम जनता को सतर्क रहने व सुरक्षा उपाय अपनाने की सलाह दी है और कहा है कि बिजली चमकने या गरज सुनाई देने पर खुले स्थानों, विशेषकर खेतों में कार्य कर रहे किसानों को पक्के भवनों में शरण लेनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel