21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्णिया के डॉक्टर का व्हाट्सएप हुआ हैक, करीबियों व अफसरों से मांगे 55-55 हजार

करीबियों व अफसरों से मांगे 55-55 हजार

– साइबर गिरोह ने फोन-पे के अलावे बंधन बैंक खाता पर मांगे रुपये प्रतिनिधि, कसबा (पूर्णिया). पूर्णिया व कसबा के वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ बीपी साह का व्हाट्सएप साइबर गिरोह ने हैक कर लिया है. हैक करने के बाद गिरोह ने फोन-पे के अलावे बंधन बैंक खाता संख्या जारी करते हुए डॉ साह के करीबियों और कुछ पदाधिकारियों से 55-55 हजार रुपये देने की मांग की. हालांकि शक होने पर करीबियों ने डाॅ साह को सचेत किया जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ है. डॉ. साह ने थाना और पुलिस के वरीय पदाधिकारियों को घटना से अवगत कराया है. इस संबंध में पीड़ित चिकित्सक डाॅ बीपी साह ने बताया कि साइबर अपराधियों ने शनिवार को उनके व्हाट्सएप को हैक कर लिया. उनके व्हाट्सएप संख्या 9431097184 के द्वारा कई सरकारी पदाधिकारियों के साथ-साथ स्थानीय व्यापारी को मैसेज देकर सभी से 55 हजार रुपये की मांग फोन-पे नंबर 9153103196 पर की. फोन-पे के अलावे बंधन बैंक खाता संख्या 20200095090870 पर भी रुपये भेजने को लेकर मैसेज किया था. वहीं जब कुछ लोगों को शक हुआ तो पूरे मामले की जानकारी उन्हें दी. डॉ साह ने बताया कि लोगों से जानकारी मिलने पर उन्होंने तत्काल घटना की सूचना सदर एसडीपीओ टू डॉ विमलेंदु कुमार गुलशन को दी गई. डॉ बीपी साह ने सोशल मीडिया के माध्यम से आम लोगों को इस बात की जानकारी दी कि साइबर अपराधियों द्वारा उनके व्हाट्सएप को हैक कर लोगों से रुपये की मांग की जा रही है. इसलिए कोई भी लोग इसके झांसे में न आये. वही कसबा थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel