23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Purnia News: रिवाल्वर और कट्टा से बर्थडे केक काटना पड़ा महंगा, अब खाएंगे जेल की हवा

Purnia News: पूर्णिया में पुलिस ने दो लड़कों को गिरफ्तार किया है जिनका रिवाल्वर और कट्टा से बर्थडे केक काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था.

Purnia News: बिहार के पूर्णिया जिले में पुलिस ने रिवाल्वर और कट्टा से बर्थडे केक काटने का वीडियो वायरल होने के बाद दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सरसी थाना क्षेत्र के मदरसा चौक पोखर टोला का मोहम्मद शमीम और बुढ़िया बेलताला का भरत कुमार के रूप में हुई है. मामले को लेकर एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि सोशल मीडिया पर निगरानी रखने के दौरान बीते 17 दिसंबर को सरसी थाना क्षेत्र के बुढ़िया बेलताला में कुछ युवकों का अवैध देसी हथियार से बर्थडे केक काटने का एक वीडियो वायरल प्राप्त हुआ था.

Cake Cutting Video

क्या-क्या बरामद हुआ

वायरल वीडियो में हथियार के साथ देखे जा रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए बनमनखी एसडीपीओ सुबोध कुमार की नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया किया गया. इस टीम द्वारा छापेमारी के दौरान मोहम्मद शमीम और भरत कुमार को एक देसी कट्टा, एक देसी रिवाल्वर एवं एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया.

अभियुक्त ने क्या बताया

पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त भरत कुमार ने अपने साथी अतुल यादव के द्वारा अवैध हथियार देने की बात कही है. इस संबंध में सत्यापन कर अतुल यादव की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी और हथियारों की बरामदगी में सरसी थानाध्यक्ष मनीष चंद्र यादव, आयुष राज और चंद्र किशोर सिंह का अमूल्य योगदान रहा.

इसे भी पढ़ें: विनय कुमार के डीजीपी बनते ही अपराधियों में खौफ, पिछले 24 घंटों में इतने अपराधियों ने किया सरेंडर

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel