22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नुक्कड़ नाटक के जरिये लोगों को नशे के कुप्रभाव से कराया जा रहा अवगत

सोमवार से पूर्णिया पुलिस का ‘ऑपरेशन प्रहार’ शुरू हो गया है. यह अभियान इंटरनेशनल डे अगेंस्ट ड्रग एब्यूज एंड इलिसिट ट्रैफिकिंग के अवसर पर किया जा रहा है.

एसपी की पहल पर पूर्णिया पुलिस का ‘ऑपरेशन प्रहार’ शुरू

एंटी ड्रग अवेयरनेस वीक के तहत प्रात: निकाली गयी प्रभात फेरी

पूर्णिया. सोमवार से पूर्णिया पुलिस का ‘ऑपरेशन प्रहार’ शुरू हो गया है. यह अभियान इंटरनेशनल डे अगेंस्ट ड्रग एब्यूज एंड इलिसिट ट्रैफिकिंग के अवसर पर किया जा रहा है. पूर्णिया पुलिस द्वारा मनाये जा रहे एंटी ड्रग अवेयरनेस वीक के तहत ड्रग एब्यूज एंड इलिसिट ट्रैफिकिंग के विरुद्ध चार दिवसीय इस अभियान के पहले दिन सोमवार 23 जून को शहर में प्रभात फेरी निकाली गयी. इस प्रभात फेरी को पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत द्वारा पुलिस कार्यालय, पूर्णिया से प्रातः 07:00 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. प्रभात फेरी पुलिस कार्यालय से प्रारंभ होकर बस स्टैंड, पॉलिटेक्निक चौक, रजनी चौक, सहायक खजांची थाना, लाइन बाजार, डाक बंगला चौक होते हुए उर्स लाइन कन्वेंट से रंगभूमि मैदान में समापन हुआ. इस दौरान कलाकारों की तीन टीम द्वारा तीन तरह के नुक्कड़ नाटक किये गये. इसमें दो नाटक नशा के विरुद्ध एवं एक नाटक लड़कियों के छेड़खानी को लेकर था. इस प्रभात फेरी में एएसपी आलोक रंजन, सदर एसडीपीओ वन पंकज कुमार शर्मा, ट्रैफिक डीएसपी कौशल किशोर कमल, पुलिस लाइन के डीएसपी कृष्ण कुमार के अलावा दर्जनों पुलिस पदाधिकारी एवं सैकड़ों महिला एवं पुरुष पुलिस बल शामिल थे.

इस अवसर पर एसपी स्वीटी सहरावत ने कहा कि पूर्णिया पुलिस द्वारा एक विशेष ऑपरेशन प्रहार के नाम से इंटरनेशनल डे अगेंस्ट ड्रग एब्यूज एंड इलिसिट ट्रैफिकिंग को लेकर चलाया जा रहा है. इसमें पुलिस द्वारा समकालीन विशेष अभियान के तहत नशा एवं मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. ऑपरेशन प्रहार के तहत नशा के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसमें नुक्कड़ नाटक के जरिये लोगों को नशा के कुप्रभाव से अवगत कराया जा रहा है. इसके अलावा स्कूलों में भी जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा.

गौरतलब है कि एसपी स्वीटी सहरावत ने पूर्णिया की कमान सम्हालने के बाद इस अभियान की घोषणा की थी. उन्होंने बताया कि इसके तहत लोगों को ड्रग्स के अगेंस्ट में जागरूक किया जाएगा. इस अभियान के दौरान स्कूलों में जाकर बच्चों के बीच जागरूकता पैदा की जाएगी और उनको ड्रग्स के कुप्रभाव से अवगत कराया जाएगा. इसके लिए बच्चों के बीच प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि घनी आबादी वाले क्षेत्र में चार दिवसीय अभियान से बच्चों को जागरूक किया जाएगा. जो बच्चे ड्रग्स के चपेट में आ गये हैं,वहां स्थानीय डॉक्टर की मदद से अवेयरनेस कैंपेन चलाया जाएगा. याद रहे कि नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस हर साल 26 जून को मनाया जाता है. यह दिन नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने और लोगों को स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है. यह दिन संयुक्त राष्ट्र द्वारा 1989 से मनाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel