पूर्णिया. बदलते मौसमी सिस्टम के बीच मानसून की रफ्तार धीमी दिख रही है. वैसे, आसमान में मंडराते काले बादल और गुलाब जल की तरह बारिश की फुहार के बीच गुरुवार को पूर्णिया का मौसम कूल-कूल रहा. सुबह से ही ठंडी हवा चल रही है जिससे लोगों को उमस से राहत मिली है. आईएमडी के मुताबिक शुक्रवार को पूर्णिया और आसपास के इलाकों में बादल छाए रह सकते हैं और कुछ स्थानों पर बारिश की छींटे पड़ने की भी संभावना है. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो आगामी 14 जुलाई तक मानसून की सक्रियता कम रह सकती है. इसके बाद बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है. पूर्णिया के मौसम इंडेक्स की मानें तो बारिश को लेकर अगले तीन दिनों तक के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की गयी है. शुक्रवार एवं शनिवार को छिटपुट बारिश के आसार बताए गये हैं जबकि 13-14 जुलाई के लिए तेज हवा के साथ झमाझम बारिश के संकेत दिए गये हैं. इस बीच, गुरुवार को पूर्णिया में अधिकतम तापमान 31.0 एवं न्यूनतम तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. दरअसल, जुलाई में सीजन की सबसे अधिक बारिश होती रही है पर इस बार जिले में सामान्य से काफी कम बारिश हुई है. कम बारिश होने के कारण खरीफ सीजन की खेती-किसानी भी प्रभावित हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है