पूर्णिया. स्नातक नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की अवधि समाप्त होने के बाद प्रविष्टियों में सुधार के लिए पूर्णिया विवि का पोर्टल 4 जुलाई तक खुला रहेगा. इस संबंध में विवि मीडिया पदाधिकारी प्रो. संतोष कुमार सिंह ने बताया कि यूजी सीबीसीएस सत्र 2025-2029 नामांकन हेतु ऑनलाईन भरे गये नामांकन आवेदन प्रपत्र की गहन जांच के क्रम में पाया गया है कि कुछ विद्यार्थियों ने 10वीं एवं 12वीं के पूर्णांक और प्राप्तांक भरने में त्रुटि की है .कुछ विद्यार्थी ने केवल अंको का प्रतिशत ही भरा है अर्थात प्राप्तांक एवं पूर्णांक नहीं भरे हैं. इसमें सुधार हेतु शैक्षणिक योग्यता अनुभाग को अपडेट (Update) करने की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. नामांकन पोर्टल, शैक्षणिक अंको के सुधार हेतु सिर्फ 04.07.2025 तक खुला रहेगा. 10वीं एवं 12वीं के मूल अंकपत्र के अनुसार पूर्णांक एवं प्राप्तांक को पोर्टल में सुधार न किये जाने की परिस्थिति में मेरिट लिस्ट में नाम नहीं आने की तथा नामांकन नहीं होने की सम्पूर्ण जवाबदेही सिर्फ आवेदक की होगी. विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि सबसे पहले अपने ऑनलाईन भरे गये नामांकन आवेदन प्रपत्र के प्रिंट की प्रति को सावधानी से देखें कि आपने 10वीं एवं 12वीं के पूर्णांक और प्राप्तांक नहीं भरा है या भरने में कोई त्रुटि तो नहीं की है. गौरतलब है कि कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह के मार्गदर्शन में सहायक कुलसचिव (शैक्षणिक) डॉ. नवनीत कुमार और समर्थ नोडल पदाधिकारी डॉ. सुमन सागर सफलतापूर्वक ऑनलाइन अप्लाइ समेत नामांकन प्रक्रिया की मॉनीटरिंग कर रहे हैं. यदि त्रुटि है तब ये करें विश्वविद्यालय वेबसाइट www.purneau.ac.in के समर्थ एडमिशन पोर्टल पर जाएं. अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें. एजुकेशनल डिटेल्स पर क्लिक करें. अपने 10वीं एवं 12वीं के अंकपत्र के अनुसार पूर्णांक एवं प्राप्तांक दर्ज करें.सबमिट बटन पर क्लिक करें .भरे गये आवेदन फार्म की प्रति की प्रिंट लेकर अपने पास सुरक्षित रख लें. पुनः पेमेंट की कोई आवश्यकता नहीं है. 59 हजार से अधिक आवेदन सीमांचल के 34 कॉलेज में 55 हजार 200 सीटों पर सत्र 2025–2029 में स्नातक में नामांकन के लिए पूर्णिया विवि के समर्थ पोर्टल पर 59,580 छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन अप्लाई किया है. बीए ऑनर्स विद रिसर्च में 49,644 आवेदन, बीकॉम ऑनर्स विद रिसर्च में 1,173 आवेदन और बीएससी ऑनर्स विद रिसर्च में 8,763 आवेदन आये. 14 जुलाई को आयेगी पहली मेरिट लिस्ट 14 जुलाई को प्रथम मेरिट लिस्ट की घोषणा और 15 जुलाई से नामांकन शुरू होगा. 28 जुलाई से स्नातक प्रथम सेमेस्टर की कक्षा शुरू हो जाएगी. सीटे रिक्त रहने पर 12 अगस्त को अगली मेरिट लिस्ट जारी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है